दिनांक 23.11.20 को रेलवे सुरक्षा बल सासाराम एवं चाइल्डलाइन रोहतास द्वारा मिलकर बाल संरक्षण एवं ट्रेनों में बच्चों की तस्करी एवं बाल मजदूरी कराने ले जाने के लिए तस्करी रोकने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बाल संरक्षण अधिकारी रोहतक श्री मेराज अंसारी स्वयंसेवी संस्था सुराज के डायरेक्टर श्री रविंद्र नाथ ठाकुर, चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर श्रीमती दिव्या कुमारी, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ सासाराम श्री प्रदीप कुमार रावत,एवं प्रभारी जीआरपी श्री लल्लू सिंह मौजूद रहे जिसमें 18 साल से कम उम्र के बच्चे गोष्ठी में मौजूद रहे जिनको बाल संरक्षण उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा उनके द्वारा विगत दिनों चाइल्ड लाइन के माध्यम से आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें प्रथम स्थान पाने वालों को चिन्हित करते हुए उन्हें चाइल्डलाइन रोहतास द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन रेलवे सुरक्षा बल प्रांगण सासाराम में किया गया। साथ ही नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी जी के निर्देशन में चलाया जाने वाला अभियान बचपन बचाओ आंदोलन के संबंध में भी बच्चों को जागरूक करते हुए उनके अधिकारों के बाबत बताया गया।इस आयोजन को सफल बनाने में आर पी एफ सासाराम द्वारा किये गए सार्थक प्रयासों को CPO रोहतास एवम सुराज के डायरेक्टर श्री ठाकुर द्वारा विशेष रूप से सराहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network