दावथ : प्रखंड क्षेत्र में अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर व्रतियों ने मंत्रोच्चारण के माध्यम से व्रति ने संतान प्राप्ति व सुख -सौभाग्य प्राप्ति की कामना हेतु व्रतियों द्वारा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आंवला वृक्ष में विराजमान भगवान श्री हरि व भगवान शिव की शास्रोक्त विधि द्वारा षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना की गई । सभी महिलाएं पूरे विधि- विधान से आंवला वृक्ष को नवमी तिथि के दिन पूजा अर्चना की । व्रति ने परिवार की सुख – समृद्धि के लिए आंवला नवमी पर महिलाएं आंवला वृक्ष की परिक्रमा लगाकर पूजा-अर्चना की । उसके उपरांत आंवला वृक्ष के नीचे पकवानों का भोग भी लगाया गया और उन्हीं पकवानों से व्रति लोग अपना व्रत भी खोलती हैं । इस अवसर पर महिलाओं द्वारा सामूहिक पूजन, वृक्ष परिक्रमा सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम श्रद्धा पूर्वक संपन्न किए गए । महिलाएं आंवला वृक्ष की 108 बार परिक्रमा लगाकर पूजा की । सभी व्रति सुबह में स्नान करने के बाद आंवला पेड़ पर कच्चा दूध, हल्दी, रौली लगा इसके बाद आंवला वृक्ष की परिक्रमा कर व्रती मौली बांधी । व्रति द्वारा आंवला के वृक्ष पर दूध चढ़ाए और सिंदूर, चंदन से तिलक कर शृंगार का सामान चढ़ाया । व्रति दौर्पती देवी ,कविता कुँवर,आरती कुँवर,इन्दु देवी,रागनी देवी,रानी देवी,गुंजन कुमारी,सुशीला देवी,मीना देवी, नेहा देवी, द्वारा पूजन उपरांत भगवान श्री हरि व भगवान शिव की पूजा अर्चना कर अपने संतान प्राप्ति व सुख – सौभाग्य प्राप्ति की कामना भी की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network