आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 31 दिसंबर 2023 : सारण : तरैया, (सारण) थाना क्षेत्र के पचरौड़ बाजार स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन के ऊपरी हुड खोलकर कैसेट वितरण को बदलकर पैसे की चोरी कर रहे दो अपराधियों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने करीब ढाई लाख रुपये, आठ एटीएम कार्ड, दो मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस, व आधार कार्ड बरामद किया है।

https://youtu.be/wbm9rlA22ms?si=wFNs1lqGkwG7RV9Y

गिरफ्तार अपराधी उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के मैदावल थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव निवासी अर्जुन पाण्डेय का पुत्र विजय पाण्डेय, तथा सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी कामाख्या नारायण सिंह का पुत्र अभिषेक सिंह है। इस संबंध में तरैया थाने में कांड संख्या-425/23 दर्ज की गई है। मामले में सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि तरैया के पचरौड़ बाजार स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन के ऊपरी हुड खोलकर कैसेट वितरण को बदलकर पैसे की चोरी कर रहे दो अपराधियों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग पकड़ा गया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 2 लाख 43 हजार 500 सौ रुपये, आठ एटीएम कार्ड, दो मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस, एवं आधार कार्ड बरामद किया गया।

वहीं गिरफ्तार अपराधियों ने पूर्व में हुए सारण जिला अंतर्गत परसा थाना क्षेत्र के अंजनी बाजार स्थित एटीएम मशीन से चार लाख 32 हजार रुपये तथा बनियापुर थाना क्षेत्र स्थित बनियापुर बाजार स्थित एसबीआई मशीन से 48 हजार रुपये की हेराफेरी कर निकासी की घटना में अपना संलिप्तता स्वीकार की है। वही इधर पुलिस पकड़े गए अपराधियों को न्याय हिरासत में छपरा भेज दिया है। वहीं छपरा मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिनटोली पुल के समीप डकैती का प्लान बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से पिस्टल, देसी कट्टा, गोली एवं अन्य सामान को पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार लोगों में छोटू, राहुल एवं सुजीत का नाम शामिल है, जो गरखा एवं दिघवारा के बताए जाते हैं। उधर अभियान के तहत सारण पुलिस ने कुल 68 लोगों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network