आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 अक्टूबर 2023 : बिक्रमगंज । कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज में उप महानिदेशक कृषि विस्तार डॉ यु एस गौतम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के द्वारा समीक्षात्मक भ्रमन कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम में निर्देशक अटारी जोन 4 पटना डॉ अंजनी कुमार भी मौजूद रहे । सर्वप्रथम उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र में चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की ।

वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ शोभा रानी के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की स्लाइड प्रस्तुतीकरण के द्वारा जानकारी दी । उप महानिदेशक के द्वारा केंद्र की पराली प्रबंधन हेतु किया जा रहे कार्यों की सराहना की । उन्होंने कहा कि यह खेती संबंधित भीषण समस्या है । इस पर जिले के किसानों को कार्य करना चाहिए । उन्होंने जिले में मार्केटिंग हेतु किसानों को समूह बनाकर कार्य करने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि पूरे देश में महिलाओं को कृषि में भागीदारी बढ़ाने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है । उन्होंने पूरे देश के कृषि विज्ञान केंद्रो की क्रियाकलापों में मार्केटिंग संबंधित विशेष कृषक योजनाएं चलाई जाने की जानकारी दी । विशेष रूप से उन्होंने जिले के किसानों के लिए पूरे भारतवर्ष में कहीं भी प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ।

निदेशक अटारी जोन IV डॉ अंजनी कुमार ने अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रपति के द्वारा पुरस्कृत किसानों की प्रशंसा की । केवीके बिक्रमगंज के प्रशिक्षण हॉल को आधुनिकृत बनाने हेतु राशि देने की घोषणा की । उप महानिदेशक द्वारा समेकित कृषि पालन के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया । केवीके के फार्म पर उप महानिदेशक कृषि विस्तार भारत सरकार डॉ यूं एस गौतम एवं निदेशक अटारी पटना डॉ अंजनी कुमार के द्वारा वृक्षारोपण किया गया । वहां उपस्थित महिला कृषकों से प्रक्षेत्र भ्रमण से सीखने की सलाह दी । उपस्थित महिला कृषकों को खेती संबंधित उत्पाद बाजार में बेचकर मुनाफा बढ़ाने हेतु प्रेरित किया । इस कार्यक्रम में मत्स्य वैज्ञानिक रविंद्र कुमार जलज , मृदा वैज्ञानिक डॉक्टर रामाकांत सिंह, उद्यान वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार , अभिषेक कौशल , हरेंद्र कुमार , सुदेश कुमार , राकेश कुमार इत्यादि सभी उपस्थित थे । कृषकों में लाल बाबू सिंह, प्रवीण कुमार, अर्जुन सिंह, दीनदयाल सिंह, दिलीप कुमार, गुलाब सिंह, धनंजय कुमार, अरविंद कुमार, यशवंत सिंह, धनंजय सिंह, इंदू देवी, संगीता गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network