रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस 2021 के मौके पर रविवार को सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी के खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया। शहर के बौलिया मोड़ स्थित महादलित बस्ती से पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए जिले के सभी प्रखंडों में पोलियो अभियान चलाया गया। इस दौरान अपने संबोधन में सीएस ने कहा कि अभियान के उद्देश्य के तहत समाज के अंतिम घर के अंतिम बच्चों तक पोलियो की खुराक पहुंचाईं जाएगी तथा संध्या कालीन समीक्षा ज़ूम के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित होगी। जिसमे सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, स्वास्थ्य प्रबंधक इत्यादी जुड़ेंगे।समीक्षात्मक बैठक में पोलियो एवं कोविड टीकाकरण की समीक्षा की जाएगी। एक भी बच्चा छूटे नहीं सुरक्षा चक्र टूटे नहीं इसी तर्ज़ पर सभी को कार्य करना है एवं ज़िला स्तरीय पदाधिकारी विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले क्षेत्र का पर्यवेक्षण करेंगे तथा ईंट भट्टा, बंजारा समुदाय एवं शहरी स्लम एरिया पर फोकस किया जाएगा। साथ हीं पर्यवेक्षकों की भी मोनिटिरिंग की जाएगी ताकि सभी पर्यवेक्षक कुशलता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि डब्ल्यु एच ओ एवं यूनिसेफ के द्वारा दिए गए फीडबैक पर त्वरित कार्यवाई की जाएगी ताकि कार्य की गुणवत्ता बरक़रार रहे। मौके पर ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरकेपी साहू, डब्ल्यु एच ओ के एसएमओ डॉ अफाक आमिर, यूनिसेफ जे एसएमसी असजद इकबाल सागर, ज़िला योजना समन्वयक संजीव मधुकर, ज़िला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी ऋतू राज सहित सासाराम प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, बीएमसी, एएनएम, आशा एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network