रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। अयोध्या में हो रहे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के जश्न में रविवार को शहर के शिव घाट मंदिर परिसर से गाजेबाजे के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों हजार की संख्या में राम भक्त भगवा झंडे लिए शामिल हुए तथा जय श्री राम के उदघोष से पूरा शहर गुंजायमान हो गया। शिवघाट मंदिर परिसर में विधिवत पूजा अर्चना व आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसके पश्चात श्रीराम के जयकारों के साथ शोभायात्रा 12 दिन में शिवघाट से निकलकर बाल विकास विद्यालय मोड़, प्रभाकर रोड, काली स्थान, कचहरी मोड़, तकिया, मुरादाबाद पुल, शेरशाह कॉलेज होते हुए महावीर स्थान, गौरक्षणी, पोस्ट ऑफिस चौक, धर्मशाला रोड, जगदेव चौक, बौलिया रोड, नूरनगंज, शोभागंज के रास्ते मां ताराचंडी धाम पहुंचीं। जहां शोभायात्रा का समापन किया गया। वहीं जगह-जगह शहरवासियों ने पूजा अर्चना व पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत भी किया। शोभायात्रा में रथों पर सवार श्री राम, जानकी एवं लक्ष्मण की झांकी बड़ी ही आकर्षक लग रही थी तथा डीजे, बैंड-बाजे एवं मोटरसाइकिल पर सवार राम भक्त माथे पर तिलक लगाए शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। वहीं शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों की तैनाती की थी। साथ हीं शोभा यात्रा को पूरे रास्ते पुलिस में अपने सुरक्षा घेरे में भी स्काउट किया। विशाल शोभायात्रा को देखते हुए सदर एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी विनोद कुमार राउत, सहकारिता पदाधिकारी समरेश कुमार, अनुमंडल दंडाधिकारी चंद्रमा राम, नप ईओ अभिषेक आनंद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजय शंकर मिश्र, नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह सहित जिले के कई वरीय अधिकारी पूरे शहर में गश्त करते दिखे। विशाल शोभा यात्रा में भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, नगर पूजा समिति के महामंत्री कमलेश महतो, शिवनाथ चौधरी, क्षितिज कुमार, संजय वैश्य, धर्मेंद्र कुमार, राम बिहारी सिंह सहित हजारों राम भक्त शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network