S P Ashish Bharti

सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता मार्च|

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन : बीएमपी 2 पुलिस केंद्र में रविवार को परिवहन विभाग के कार्यक्रम 32 वां सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा संदेश के साथ एक बार फिर रोहतास एसपी आशीष भारती के निदेशन मे सड़क सुरक्षा माह को लेकर सड़क सुरक्षा मार्च का झंडा दिखा कर जागरूकता मार्च निकाला गया। जिसमें लोगों को संदेश दिया गया कि जीवन से बढ़कर कुछ नहीं है इसकी सुरक्षा जरूरी है इस जीवन के साथ अन्य कई जीवन जुड़े होते हैं ऐसे में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर अपने साथ कई अन्य लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। साथ ही ट्रिपल राइडिंग नहीं चलना है, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाना है। बाइक का बिना हेलमेट प्रयोग नहीं करना है। संबंधित आम जनों तक जागरूकता चलाने का अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सड़क सुरक्षा माह परिवहन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा, वही पुलिस विभाग सड़क सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने वाले लोगों पर जुर्माना लगाएगा।
उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से सभी रोहतास जिला के सम्मानित जनता से अपील करता हूं कि अपनी अवचेतना में हम सभी लोग जानते हैं छोटे-छोटे उपायों से बहुमूल्य मानव जीवन की रक्षा कर सकते हैं। यह हमारे लिये सिर्फ ज्ञान ना रहे बल्कि हमारा जो व्यवहार है हमारी अवचेतना है उसमे भी बाते आये। बहुत छोटी छोटी सावधानी है जिनका ध्यानकर हम लोग अपना और अपने परिवार अपने समाज के हितों की रक्षा कर सकते है। एक मिनट की जल्दी हमारे पूरे परिवार पर भारी पड़ सकती है। पूरा सावधानी रखें और अपनी जिम्मेवारी को समझे। पुलिस कप्तान ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसमें खासकर वाहन चालक और जो युवा वर्ग हैं उन लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि खुद की रक्षा करे और अब दूसरे लोगों को भी सुरक्षित रखें। इसके लिए लगातार वाहन चेकिंग लगाया जाएगा जिससे लोगों को यातायात नियमों का ज्ञान कराया जा सके, और सभी लोगों के लिए यह मैसेज है कि यातायात नियमों का पालन करें। ट्रिपल लोडिंग नहीं चले,हेलमेट लगाकर ही बाइक राइड करें। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उनपर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी और उनका चालान काटा जाएगा। मौके पर सार्जेन्ट मेजर रामाकांत प्रसाद, एमटी सार्जेंट राकेश रंजन, मुख्यालय डिएसपी पुलिस 1- बुंदी माझी, 2- लक्षमण प्रसाद, निखिल राय, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध यादव, पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अंजनी कुमारी, मंत्री जनार्दन पासवान, विजयानंद द्विजेय कुमुद रंजन सहित सैकड़ों महिला पुरुष पुलिस बल शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network