आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 सितम्बर 2023 : तिलौथू /रोहतास : प्रखण्ड कार्यालय के समीप हाई स्कूल सरैया में लोक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आमजन तक पहुंचाने के लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने दीप प्रवजलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। मंच संचालन का कार्य प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने किया। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का पूरी जानकारी नही होती है और उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी आम जनों से प्रतिक्रिया के रूप में फीडबैक प्राप्त करने के उद्देश्य से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बारी बारी से जिले के विभिन्न प्रखंड में जनसंवाद कार्यक्रमआयोजित किए जाएंगे।

रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने कहा की रोहतास पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर तत्पर है। जिले में सभी थाना अंतर्गत सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते सड़क दुर्घटना में कमी आई है साथ ही जिला पुलिस के द्वारा चलाई जा रही फेसबुक लाइव फेसबुक लाइव एवं अन्य कई तरीकों से जिले के कोने-कोने से उनकी समस्याएं सुनी जा रही है रोहतास पुलिस के द्वारा प्रत्येक थाना में महिला हेल्पलाइन व महिला पुलिस के तैनाती की गई है जिससे महिला जो थाने में असहजयाता महसूस कर अपनी बात नहीं रख पाते थे उन्हें सहूलिया हो रही है। जल्द ही सुदूर ग्रामीण इलाको मे मोटर साईकल से गस्ती की जायेगी व गस्ती बढ़ाया जायेगा। वही कार्यक्रम में जीविका दीदीओ सतत जीवकोपार्जन योजना के तहत राशि एवं लाभार्थियों को चेक दिया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व दआ अन्य छात्रों को केएवपी का सर्टिफिकेट दिया गया। मौके अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह, प्रखंड प्रमुख कामता सिंह, एवं कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network