तिलौथू (रोहतास) तिलौथू बीआरसी पर बुधवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित हुए। गोष्ठी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद ने कई बिंदुओं पर सभी का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में भिन्न भिन्न मदों में दिए गए राशि की उपयोगिता जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही अवशेष बचे राशि को अविलंब विभाग के खाते में वापस करना है। वितीय वर्ष 2018-19 तथा 2019-20 में कई विद्यालयों में समग्र विद्यालय विकास अनुदान, पुस्तक, छात्रवृत्ति व पोशाक राशि, मुख्यमंत्री शैक्षिक परिभ्रमण आदि की राशि पड़ी हुई है जिसे वापस लौटाने का निर्देश दिया गया है।

लेखापाल कृष्णकांत उपाध्याय ने कई अन्य वितीय मामलों से सभी को अवगत कराया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान केंद्र वाले सभी विद्यालयों के प्रधानों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने विद्यालय में बिजली पानी व शौचालय की व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त करवा लें ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की कोई दिक्कत मतदानकर्मियों व मतदाताओं को न हो। ऐसा नही होने पर उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई होना निश्चित है। कुछ लोगों ने अपने विद्यालय में व्याप्त समस्याओं को बीईओ के सामने रखा जिसके निराकरण का आश्वासन बीईओ ने दिया। बैठक में अनिल कुमार सिंह, उमाशंकर प्रसाद, सुमेर पाल, उर्मिला कुमारी सिन्हा, विनोद सिंह, बैकुंठ राम, संतोष राम, सुहेल अहमद, राजू राम, संजय किशोर संकुल समन्वयक, बीरेंद्र कुमार संकुल समन्वयक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network