आचार्य कबीर मठ फतुहा के संरक्षक ब्रजेश मुनि को दिया आश्वासन

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 अगस्त 2022 : पटना । आचार्य गद्दी कबीरपंथी मठ दरियापुर, फतुहा   के संरक्षक ब्रजेश मुनि  ने आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की। कबीर महोत्सव पर प्रकाशित कहत कबीर पुस्तिका प्रदान की।  कबीर मठ फतुहा  में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 8 नवंबर से प्रस्तावित गुरु नानक देव जयंती  समारोह में  संत कबीर गुरु नानक देव महोत्सव मेला में आने के लिए आमंत्रित किया।  केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने फतुहा कबीर मठ में प्रस्तावित  संत कबीर गुरु नानक देव महोत्सव में आने  भरोसा  दिया। उन्होंने कहा कि कबीर मठ फतुहा को कबीर सर्किट और सिख सर्किट से भी जोड़ने का कार्य केंद्र सरकार की ओर से किया जाएगा। श्री यादव फतुहा कबीर मठ में पहले भी एक बार कबीर महोत्सव में शरीक हुए हैं।ज्ञातव्य है कि 1506ई. में कबीर मठ फतुहा में सिख पंथ के प्रथम गुरु प्रथम गुरु नानक देव महाराज जी का आगमन हुआ था । उस समय संत समागम भी हुआ था । सभी संतो की सहभागिता से कबीर मठ फतुहा में कुआं बनवाया गया था । इसी पावन स्थली में इस महोत्सव के अवसर पर उस कुआं का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्यक्रम भी आयोजित होगा। इस आशय की जानकारी महंत ब्रजेश मुनि महाराज ने दी। दो दिन पहले केंद्रीय पर्यटन पर्यावरण मंत्री अर्जुन राम मेघवाल  से भी उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात कर ब्रजेश मुनि हुए  कहत कबीर पत्रिका प्रदान की और आचार्य गद्दी कबीर पीठ फतुहा को केन्द्रीय पर्यटन के मानचित्र पर लाने हेतु परियोजना स्वीकृत करने का अनुरोध किया। मालूम हो कि पटना साहिब तख्त हरिमन्दिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार अवदान सिंह हीत और जत्थेदार बाबा रणजीत सिंह गोहिल ने फतुहा कबीर मठ परिसर को तख्त हरिमन्दिर साहिब से जुड़े आठवें स्थान के रूप में विकसित करने की ठानी है ।इसके लिए मठ परिसर में गुरूद्वारा,अतिथिशाला और गुरू का बाग बनाने का विचार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network