आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 अगस्त 2022 : कच्छवॉ : आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक, रोहतास के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के सेवन निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराबतस्करों शराब व्यवसायियों, शराब माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चालाया जा रहा है। इसी क्रम में:-

  1. दिनांक 05.08.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कच्छवाँ थानान्तर्गत ग्राम गुजारू सूर्य मंदिर होते हुए कुछ शराब कारोबारी मोटरसाईकिल से अवैध शराब लेकर जाने की सूचना मिली इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, कच्छवॉ थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर घेराबंदी कर छापेमारी हेतु भेजा गया जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी 1. सुजीत कुमार, पे०-अरविन्द पासी, सा0- सिक्ठी, थाना-धनसोई, जिला-बक्सर, 2.आशीष कुमार, पे0-श्रीकान्त पासी, 3. सुभम कुमार, पे0-अक्षयलाल राम, दोनो सा0-बिहटा, थाना-इमादपुर, जिला-भोजपुर को कुल 33 ली0, देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही शराब परिवहन में उपयोग किया जा रहा 01 मोटरसाईकिल भी जप्त किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (गिरफ्तार-03, देशी महुआ शराब बरामद-33 ली0, मोटरसाईकिल जप्त 01)
  2. दिनांक-05.08.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डिहरी मु0 थानान्तर्गत ग्राम दुर्गापुर में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष डिहरी मु0 थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त 1. सुधीर कुमार, पे0- गनौरी राम, 2 . जितेन्द्र कुमार, दोनो सा0-दुर्गापुर, थाना-डिहरी मु0, जिला रोहतास को कुल 10 ली0 देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। ( गिरफ्तारी- 02, देशी महुआ शराब बरामाद-10 ली0)
  3. दिनांक 05.08.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सासाराम नगर थानान्तर्गत रौजा रोड़ सब्जी मार्केट के पास अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पु0नि0-सह-थानाध्यक्ष सासाराम नगर थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त विकाश कुमार, पे0-लालबाबू साह, सा0- बड़की करपुरवा, थाना-सासाराम नगर, जिला-रोहतास को कुल 09 ली0 देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (गिरफ्तारी 01, देशी महुआ शराब बरामाद-09 ली0) शराब पीने और बेचने वाले समाज के दुश्मन हैं। शराब पीने और बेचने वाले की शिकायत निडर होकर रोहतास पुलिस नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन/मोबाईल नं0-06184-253204 या 7061944921 पर करें। शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network