मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने समाहरणालय सभाकक्ष भभुआ में बैठक कर विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते हुए सभी योजनाओं का सिलापट निश्चित रूप से लगवाने का दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 फरवरी 2022 : कैमूर/भभुआ : जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में दिनांक 21 फरवरी को अश्विनी कुमार चौबे राज्यमंत्री पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार-सह-अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(DISHA) की अध्यक्षता एवं प्रभारी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में समाहरणालय सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें 18 फरवरी को हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा किया गया एवं मंत्री श्री चौबे द्वारा ततसंबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।


जिसमे सभी योजनाओं का सिलापट निश्चित रूप से लगवाने तथा विधायक मद को छोड़कर शेष सभी प्रकार की योजनाओं में सांसद का नाम निश्चित रूप से लिखवाने का निर्देश दिया गया।अस्पताल ,आंगनबाड़ी केंद्र एवं ऐसे विद्यालय जहां भवन इत्यादि की बहुत आवश्यकता है एवं भूमि उपलब्ध है, प्रस्ताव मंत्री एवं स्थानीय सांसद/विधायक को देने का निर्देश दिया गया ताकि सांसद/विधायक मद से इसका निर्माण कराया जा सके।


अस्पतालों में एंबुलेंस ,डिजिटल एक्सरे ,सभी आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण एवं महिला कालेजों के लिए वाहनों की आवश्यकता हो तो प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना(MANREGS) अंतर्गत मानव दिवस सृजन का वित्तीय वर्ष 21-22 में कुल लक्ष्य 3679049 के विरुद्ध 2220682 प्राप्त कर लिया गया है। शेष बचे कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया।


दीनदयाल अंत्योदय योजना(NRLM) अंतर्गत दिसंबर 21 तक 14994 SHG निर्माण कर लिया गया है , जिनमें से 13408 SHG (स्वयं सदस्यता समूह) बैंक खाता भी खुलवा लिया गया है। PMJJY एवं PMJSY में कुल 634797 सदस्यों का नामांकन किया जा चुका है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 266 में 246 योजनाओं का कार्य पूर्ण करा लिया गया है ।

शेष योजनाओं में कार्य प्रगति पर है।उनके द्वारा शेष बचे कार्यों का यथाशीघ्र निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 23412 लक्ष्य के विरुद्ध 19401 लाभुकों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है , जिसमें 15335 स्थलों का जिओ टैगिंग कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

मंत्री द्वारा शेष बचे कार्यों का निष्पादन यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया गया। अभियान रैन बसेरा अंतर्गत कुल सर्वेक्षित 1275 परिवारों में से 1176 परिवारों को योजना का लाभ दिया जा चुका है ।शेष बचे योजनाओं को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश माननीय मंत्री द्वारा दिया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2122 में कुल लक्ष्य 75 के विरुद्ध 22 लाभुकों को दिया जा चुका है । मंत्री श्री चौबे द्वारा शेष बचे लाभुकों को यथाशीघ्र देने का निर्देश दिया गया। बैठक में मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रतिनिधि, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे, अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक एवं सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network