आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 फरवरी 2022 : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के मटियाव गाँव के खेल मैदान में सोमवार को एसएसबी के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन सांसद छेदी पासवान एसएसबी के कमांडेंट एच के गुप्त सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार अरविंद कुमार बीडीओ अनुराग आदित्य ए एसपी नवजोत सिमी ने दीप प्रज्वलित कर किया इसके बाद कमांडेंट ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित था हमने अमन चैन बहाल किया जिनके हाथों में हथियार था आज कलम चला रहे है समाजिक चेतना अभियान के तहत क्षेत्र के लोगो को समय समय जरूरत की चीजें बाटा ताकि लोग इधर उधर न भटके हमारा प्रयास हमेशा रहा है कि लोग मुख्यधारा से न भटके और जो लोग भटके है उन्हें वापिस लाने का कार्य किया जा रहा है एसएसबी ने अपने किए कार्यो को जनता के बीच रखा क्षेत्र के बच्चो के बीच खेल कूद प्रतियोगिता हुआ और उन्हें कॉपी किताब गरीबो के बीच कम्बल फावड़ा कम्बल मच्छरदानी बीज आदि उपलब्ध कराते हुए सम्मानित किया गया इसके बाद सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस तरह से पुलिस ने जनता को सहयोग किया है उसी तरह जनता भी सहयोग करें राजनीत में आने के बाद नौहट्टा प्रखंड के स्थिति काफी सुधरा हुआ है पढाई के साथ साथ खेल कूद से बच्चो पर काफी अच्छा असर होता है एसएसबी ने क्षेत्र के लोगो को काफी सहयोग किया है नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगा हुआ है और आगे भी इसी तरह कार्य करते रहेंगे अब रात बिरात लोग घूमते है पुलिस के रहने से किसी तरह का भय नही है करीब पांच सौ लोगो के बीच उपकरण दिया गया सांसद को कमांडेंट ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया इस मौके पर नौहट्टा थानाध्यक्ष निखिल राय चुटिया थानाध्यक्ष मंगल सिंह यदुनाथपुर थानाध्यक्ष नीरज सिंह मुखिया अरुण चौबे भोला चेरो समाजसेवी बसन्त कुमार बीडीसी कृष्णा यादव भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम सिंह सांसद प्रतिनिधि प्रणव पांडेय लालबन्दे तिवारी गुड्डू दुबे पंकज पाठक पूर्व प्रमुख रविन्द्र राम पूर्व मुखिया रामपुकार साह नंदू यादव सरपंच पृथ्वीनाथ चौबे प्रयाग पासवान आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network