डेहरी के पाली रोड स्थित व्हाइट हाउस में गुरुवार को अल्पसंख्यक मुश्लिम समाज के शाहाबाद स्तरीय राजद नेता मो नकिब अहमद के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए
मो नकिब अहमद ने कहा कि राजद ने केवल अल्पसंख्यक मुश्लिम समुदाय के लोगों को ठगा है। राजद ने अपने बिहार विधानसभा में 144 सिटो में से मुश्लिम समाज को केवल 10 सिटे ही दिया है। जबकि जदयू अपने 115 सिटो में 11 सिटे मुश्लिम समुदाय को दिया है। उन्होंने राजद के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए कहा है कि राजद के मुखिया हमेशा माई समीकरण के माध्यम से मुस्लिम वोटों को प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। मुस्लिम समाज राजद को वोट देकर ठगा हुआ महसूस करता है। उन्होंने कहा कि राजद विगत कई वर्षों से मुस्लिम समाज को बेवकूफ बनाकर वोट हासिल करती है। लेकिन इस बार पूरे बिहार में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जदयू ने राजद से ज्यादा मुस्लिम पर भरोसा जताया है।

डेहरी विधानसभा क्षेत्र में विगत कई वर्षों से अल्पसंख्यक मुस्लिमों का ही कब्जा रहा है। इस बार तेजस्वी यादव ने मुस्लिमों को दरकिनार करने का काम किया जिसका चुनाव में बहुत बुरा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। साथ ही जद जदयू के शासन काल में अकलियतों के विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया है। होने वाले विधान सभा चुनाव का शंखनाद करते हुए नकिब अहमद ने अल्पसंख्यकों को किसी के बहकावे में नहीं आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ही अल्पसंख्यकों के सच्चे हितैषी थे। बिहार में अल्पसंख्यकों की स्थिति बद से बदतर है। अपने शाहाबाद के विधान सभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर कमेटी बनाकर संगठन को मजबूत किया जाएगा। राजद ने अकलियतों को झूठा सब्जबाग दिखाकर केवल ठगने का काम किया है।

मौके पर दानिश खान, जावेद अंसारी, मो निजामुद्दीन, सादिक जफर, श्याम राज सिंह यादव, पिनटु राम, गुल मोहम्मद अंसारी, मंजूर आलम, मो यूसुफ खान, मो इकराम अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, साबिर हुसैन, इरशाद आलम समीर अंसारी, इमरान अहमद, मो परवेज आलम, मो जाकिर हुसैन, मो मुस्तकीम अंसारी, फिरोज आलम, जहांगीर अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, मो जाकिर हुसैन, मुख्तार अंसारी, बदरुल हक अंसारी, इब्राहिम अंसारी, मो एजाज, मो जन्नत हुसैन, मो सईद सहित अन्य लोग शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network