टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने पांच बार भारत से हारने के बाद बड़ी जीत दर्ज की है।

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 अक्टूबर 2021 : पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया।  पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 151 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य दिया है। वहीं पाकिस्तान टीम के ओपनर बल्लेबाजों बाबर आजम ने 68 जबकि मोहम्मद रिजवान ने 79 रन बनाकर भारत को 10 विकेट से हरा दिया। दुबई में हो रहे  टी-20 वर्ल्डकप 2021 के  महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया । टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने पांच बार भारत से हारने के बाद  बड़ी जीत दर्ज की है। पाकिस्तान टीम के दोनों ओपनर खिलाड़ियों ने दमदार पारी खेली। टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 68 जबकि मोहम्मद रिजवान ने 79 रन बनाकर भारत को 10 विकेट से हरा दिया।  दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 24 अक्टूबर को खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 151 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य दिया । इंडिया ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर ये रन बनाए । कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल थे।  टीम के दूसरे खिलाड़ियों में रोहित शर्मा जीरो पर आउट हो गए।  के एल राहुल ने 3, सूर्यकुमार यादव 11, ऋषभ पंत 39, रवींद्र जडेजा 13 और हार्दिक पंड्या ने 11 रन बनाए। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी साल 2007 में पहली बार इस मेगा टूनार्मेंट में आमने-सामने आए थे। इसके बाद दोनों टीमें 5 बार टी-20 वल्र्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी थी। पांचों बार पाकिस्तान को हार का समाना करना पड़ा था।इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार :भारत:विराट कोहली (कप्तान),ऋषभ पंत (विकेट कीपर),रोहित शर्मा, केएल राहुल,  सूर्यकुमार यादव,  हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network