रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 अक्टूबर 2021 : सासाराम : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के द्वारा संचालित राज्य एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र, सासाराम में रिक्त पड़े प्रशिक्षुओ के चयन लिए चयन ट्रायल आज न्यू स्टेडियम फजलगंज,सासाराम में आयोजित किया गया जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से फुटबॉल,बास्केटबॉल और बैडमिंटन के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इस बात की जानकारी देते हुए हुए जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि एकलव्य केंद्र सासाराम में प्रशिक्षुओ की रिक्तियां को भरने के लिए चयन ट्रायल आयोजित किया गया था जिसमें फुटबॉल में 9 बास्केटबॉल में 4 तथा बैडमिंटन में 9 रिक्तियां थी जिसके लिए फुटबॉल में 195 ,बैडमिंटन में 10 तथा बास्केटबॉल में 4 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया, आज उपस्थित प्रतिभागियों का बैटरी टेस्ट ,शारीरिक दक्षता एवं कौशल दक्षता के लिए 600 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़ ,सीट अप ,शटल रन, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप के द्वारा टेस्ट ली गई अंत में तीनों खेलों की खेल दक्षता परीक्षा भी ली गई जिसके आधार पर मेरिट चयन सूची का निर्माण किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों की अंतिम सूची प्रमाण पत्रों एवं उम्र जांच के बाद प्रकाशित की जाएगी। इस चयन ट्रायल को सफल बनाने में जिला स्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों के दल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें विनय कुमार, नरेन्द्र प्रसाद सिन्हा ,अमित कुमार ,अरविंद कुमार सिंह ,सतेंद्र कुमार ,शंकर कुमार, मनोज कुमार, रानू कुमार सिंह उपस्थित थे।चयनकर्ता के रूप में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा तीन मुख्य चयनकर्ताओं की सूची भेजी गई थी जिसमें फुटबॉल के लिए एकलव्य केंद्र भागलपुर के प्रशिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, बैडमिंटन के लिए एन.आई.एस. प्रशिक्षक, नीरज कुमार , मुजफ्फरपुर जबकि बास्केटबॉल के लिए विष्णु कुमार एन.आइ.एस प्रशिक्षक,पटना के नेतृत्व में जांच परीक्षा संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network