रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 30 अप्रैल 2021 : नोखा। कोविड की नई गाइड लाइन का अनुपालन कराने में अधिकारी शुक्रवार को जुटे रहे। शाम चार बजते ही अधिकारी सड़क पर उतर आए। बीडीओ रामजी पासवान, बीसीओ सूरज कुमार, प्रखंड समन्वयक आलोक आनंद आदि अधिकारियों ने शहर में घूम घूम कर जायजा लिया। अधिकारियों ने कहा कि अब चार बजे दुकानें बंद हो जाएंगी। इसका अनुपालन कराया जाएगा। बीडीओ रामजी पासवान, बीसीओ सूरज कुमार थानाध्यक्ष कृपाल जी दल-बल के साथ दोपहर से ही सड़क पर उतर गए। माईक के जरिए गाइड लाइन का प्रचार-प्रसार कराया गया। उन्होंने बताया कि नई गाइड लाइन के अनुसार आवश्यक सेवा की दुकानों को छोड़ शेष दुकानें चार बजे तक ही खुली रहेंगी। चार बजे के बाद यदि दुकान खुली पाई जाती है तो उसे सील कर दिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 6 बजे के बाद घर से बाहर निकलने की मनाही है। शाम के 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने नोखा मुख्य बाजार के विभिन्न सड़कों में पैदल मार्च भी किया और स्थिति की गंभीरता को समझाते हुए लोगों से गाइड लाइन के अनुपालन की बात कही। अधिकारियों ने सड़क पर मिले लोगों को घर जाने की सलाह दी। देखते ही देखते बाजार में सन्नाटा सा पसर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network