रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 30 अप्रैल 2021 : सासाराम (रोहतास) : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जन्मे और मीडिया के राष्ट्रीय-फलक पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले रोहित सरदाना की असामयिक निधन से पूरा राष्ट्र स्तब्ध है। वे राष्ट्रवादी पत्रकारिता के प्रखर स्तंभ के रुप मे प्रतिष्ठापित पत्रकार, एवं न्यूज एंकर हो चुके थे। उनमें राष्ट्रीय राजनीति को पत्रकारिता के माध्यम से एक नयी दिशा देने की क्षमता परिलक्षित हो रही थी।


भारत के प्रमुख चैनल जी न्यूज से होते हुए “आज तक” जैसे महत्वपूर्ण, लोकप्रिय व प्रभावशाली चैनल के प्रभावशाली स्तंभ मे उनकी प्रतिष्ठा स्थापित हो चुकी थी। पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले साथी कितने विषम और चुनौतीपूर्ण माहौल में काम कर रहे हैं ये आज चिंता करने का विषय है। श्री सरदाना के आकस्मिक निधन का समाचार पा कर पूरी रोहतास भाजपा स्तब्ध है। एक युवा निर्भीक पत्रकार का ऐसे चला जाना देश और मीडिया के लिए अपूरणीय क्षति है। वेदना की इस घड़ी में भा.ज.पा, रोहतास की संवेदना और प्रार्थनाएं उनके शोक संतप्त परिजनों और सहयोगियों के साथ हैं। भारतीय जनता पार्टी रोहतास उस महान आत्मा को भाव-भीनी श्रद्धांजली अर्पित करती है। उनका असामयिक निधन पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति है। वह जनपक्षीय पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में सांसद छेदी पासवान सहित अन्य नेता एवं पदाधिकारी शामिल।

जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी, विधान पार्षद श्रीमति निवेदिता सिंह, प्रदेशमंत्री अजय यादव, जितेंद्र पांडेय, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, शशि भूषण प्रसाद, विजय सिंह, अरुण पांडेय, राधामोहन पांडेय, रवि पासवान, मंगलानंद पाठक, सुधीर सिंह, संतोष पटेल, विवेक सिंह, शरत चंद्र संतोष, अशोक साह, हरेन्द्र चंद्रवंशी, प्रकाश गोस्वामी, अधिवक्ता सुनील सिंह, सत्यनारायण पासवान, राकेश सिन्हा, संजय तिवारी, रामायण पासवान, सुधीर चंद्रवंशी, रेखा नागमणि, डॉ.नवीन नटराज, पंकज सिंह, आरती गुप्ता, अमृता सिंह, उदय पांडेय, डॉ शिवनाथ चौधरी, प्रभाकर तिवारी, धीरज तिवारी सहित अन्य भाजपा नेता व पदाधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network