रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 30 अप्रैल 2021 : नोखा। जानलेवा बना कोरोना संक्रमण से नोखा प्रखंड़ के चनकी पंचायत के कारन गांव में एक महिला की मौत बेहतर संसाधन के अभाव में हो गई । अस्थमा से पीड़ित 72 वर्षीय महिला को नोखा में ऑक्सीजन मिला लेकिन किट के अभाव में महिला को ऑक्सीजन नही चढ़ाया जा सका । जिस पर इमरजेंसी में इस्तेमाल होने वाले ऑक्सीजन के सहारे डाक्टर ने बचाव के लिए सीमित संसाधन में प्रयास किया लेकिन साँस की बीमारी से ग्रसित महिला को डॉक्टर बचा नही पाए ।जिस पर कोरोना पीड़ित महिला की मौत के बाद किट पहनाकर के परिजनों को पीएचसी द्वारा किट देकर अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया ।वही दूसरी तरफ लालगंज के महिला को भी पीएचसी से एम्बुलेंस के सहारे ऑक्सीजन चढ़ा कर सासाराम भेजा गया । उक्त महिला के परिजन कुछ देर तक पीएचसी में हंगामा करने लगे । लेकिन मौके पर बीडीओ रामजी पासवान , पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अजय प्रताप , स्वास्थ्य प्रबन्धक राजीव कुमार ने सीमित संशाधन की जानकरी देते हुए सासाराम रेफर किया ।


शुक्रवार को पीएचसी में 168 लोगों की ट्रूनेट जाँच और 106 लोगों की एंटीजन किट के द्वारा कोरोना जाँच किया गया। जिसमें चार लोगों को पॉजिटिव पाया गया। इसके पहले लगातार 12 दिनों में हुई जांच में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 56 हो गई है। जबकि पीएचसी में शुक्रवार को मात्र 40 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन दी गई । कोरोना से बचाव के लिए लगाए जा रहे टीके लगवाने के लिए लोगों का नहीं पहुचना चिंता का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network