डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 अप्रैल 2021 : सासाराम। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के साथ हीं जिला स्वास्थ्य विभाग की चुनौतियां भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महामारी की रोकथाम हेतु लगातार तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं तथा सदर अस्पताल परिसर में कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ केयर सेंटर एवं आइसोलेशन वार्ड बनाएं गए हैं। जिसका मंगलवार की रात दस बजे के करीब जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार निरीक्षण करने निकल पड़े। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पीपीई किट पहनकर डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एवं आइसोलेशन वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया तथा वार्डो में तैनात चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं मरीजों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रवीण चंदन ने बताया कि डीएम ने निरीक्षण के दौरान डीसीएचसी सेंटर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने ग्लब्स, मास्क, सैनिटाइजर, दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए आवश्यकतानुसार डॉक्टर, नर्स एवं मेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाने की बात कही है। इस दौरान डीएम ने सदर अस्पताल में काम कर रहे चिक्तिसक एवं सभी कर्मचारियो को नियमित मास्क लगाकर कार्य करने एवं अस्पताल परिसर की बेहतर साफ-सफाई के लिए सिविल सर्जन को सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम के निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केएन तिवारी, डॉ मिथिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व चिक्तिसक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network