चुनाव और वोट के अधिकार पर ग्यारहवीं काॅमर्स के विद्यार्थियों की जीवंत नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति खूब सराही गयी

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 दिसंबर 2023 : सासाराम। दक्षिण बिहार का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय संत पाॅल स्कूल में रविवार को यहाँ के विद्यार्थियों ने अलग – अलग विषयों पर कई वर्किंग माॅडल्स के साथ हस्त- शिल्प, कला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कर अपने- अपने हुनर का कमाल दिखाते हुए अतिथियों एवं अभिभावकों को खूब आकर्षित किया। साथ ही कई लजीज़ और चटपटे व्यंजनों के स्टाॅल लगाकर अपने हाथों से बने जायकेदार सामग्रियों की भरपूर बिक्री भी की।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, विद्यालय के चेयरमैन डाॅ एस पी वर्मा, वर्मा एजूकेशन ट्रस्ट की सचिव वीणा वर्मा, प्रबंधक रोहित वर्मा एवं प्राचार्या आराधन वर्मा ने सामूहिक दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने फीता काटकर ढाई से आठ वर्ष के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित किये गये हस्त- शिल्प, कला के साथ विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेला का विधिवत उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि किताबी ज्ञान के अलावा बच्चों से ज्ञानवर्धक गतिविधियों में शामिल कर बड़े कार्यक्रम को कर दिखाना बहुत बड़ी बात है। आज विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित किये गये माॅडल्स और प्रोजेक्ट इसी का द्योतक है।

विद्यालय के चेयरमैन डाॅ एस पी वर्मा ने कहा कि भारत के कुछ गिने-चुने बड़े शहरों के विद्यालयों में विद्यार्थियों को पठन – पाठन के साथ अन्यान्य शैक्षणिक गतिविधियों पर जो संसाधन एवं सुविधायें दी जाती है, वे सभी सुविधाएं इस विद्यालय के विद्यार्थियों को उपलब्ध है। रोबोटिक्स लैब,एनसीसी, आर्चरी की ट्रेनिंग, फिज़िकल एजूकेशन के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई पर भी जोर दी जाती है।अनुशासन में रहकर यहाँ के विद्यार्थी साइंस और काॅमर्स की पढ़ाई कर दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं में टाॅपर होते हैं।

वोट और आम आदमी का वोट पर अधिकार को जागरूक करने वाला जीवंत नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा। जिसे ग्यारहवीं काॅमर्स के विद्यार्थियों में आर्या मिश्रा, अभिजीत अर्जुन, सौरभ जयसवाल, निधिश चंद्रा, फहद अलि, आस्था, हिमांशु कुमार, श्रीमन नारायण, अंकित आनंद, पल्लवी, शाश्वत, रोहित, आदित्य, जिया, हिमांशु मिश्रा, दीप राज, शज़र एवं स्वाति ने अपने बेजोड़ अभिनय, कुशल संवाद अदायगी और वेष- भूषा से अंत तक सभी दर्शकों को बांधे रखा। इन विद्यार्थियों सह बाल कलाकारों ने अपने कुशल अभिनय क्षमता का प्रदर्शन कर खूब तालियों की गड़गड़ाहट एवं वाह – वाही बटोरी। वहीं बच्चों पर पढ़ाई व कड़ाई को इंगित करने वाला इंग्लिश प्ले एवं विभिन्न मुद्राओं में प्रस्तुत नन्हें विद्यार्थियों के योगासन को भी लोगों ने सराहना की।

मुख्य आकर्षण का केंद्र वर्किंग माॅडल्स व प्रोजेक्ट: यूकेजी के विद्यार्थियों में काव्या, आयुष्मान प्रकाश एवं आरोही बहादुर ने डिफरेंट सीजन्स, पहली के छात्र – छात्रा में अद्विक राज, वैष्णवी कुमारी ने मिन्स ऑफ ट्रांसपोर्ट, तीसरी कक्षा की छात्रा साईंश्री एवं नयसा सिंह ने चंद्रयान 3, श्रेयांस प्रताप ने धार्मिक स्थल,चौथी के विद्यार्थियों में तन्नू एवं शौर्य सावन ने इको फ्रेंडली हाऊस, कुमारी आयूषि एवं साक्षी ने वेस्ट वाटर ट्रिटमेंटल प्लांट, आदित्य राज एवं रणवीर ने पेरिस्कोप,अभिजीत श्रेष्ठ एवं कुमारी वैष्णवी ने लाइव सीन बाॅक्स, चैलेंजिंग बज गेम, सातवीं के छात्र आदित्य नारायणचार्या ने हार्मफूल इफेक्ट ऑफ ग्लोबल वार्मिंग एंड ग्रीन हाउस इफेक्ट, पाँचवी की छात्रा अदिति केशरी ने रोटेशन एंड रिवोलेशन ऑफ द अर्थ, अद्विका गर्ग ने लाट ऑफ फ्लोटेशन, छठवीं के छात्र अंकित राज,आर्यन राज, शिवम आदर्श, अंश कुमार तिवारी ने चंद्रयान 3,आयूष, शुभम राज, शैली आनंद, गुलशन बानो, सुफिया एरम, इंशा फातमा ने सेक्यूलरिज्म,आठवीं के छात्रों में हर्ष गुप्ता एवं आदर्श गुप्ता ने पराली जलाने के दुष्परिणाम और सुधार, उत्सव राय एवं स्वास्तिक जायसवाल ने मल्टी परपस होम सिक्योरिटी, सातवीं की छात्रा आवृत्ति चमड़िया ने मानव पाचन तंत्र,अंबर आनंद, हिमांशु एवं अभिराज ने चंद्रयान 3, श्रेया एवं सौन्दर्या ने वुमेन इम्पावरमेंट, आठवीं का छात्र यश शांडिल्य ने ऑटोमेटिक काॅन्टैक्टलेस सैनिटाइजर डिसपर्सल,नौवीं का छात्र अरमान सूद ने एडवांस वाटर क्वालिटी टेस्टिंग सिस्टम,ग्यारहवीं काॅमर्स के विद्यार्थियों में अभिजीत अर्जुन, स्वाति, श्रीमन नारायण एवं हिमांशु ने कंज्यूमर प्रोटेक्शन, रोहित कुमार, आदित्य कुमार एवं जिया कुमारी एवं दीप राज ने बाॅम्बे एस्टाॅक एक्सचेंज, अंकित, कार्तिक, आस्था, निधिश चंद्रा ने इव्यूलूशन ऑफ मनी, आयूषी, हंसिका, पूनम, नंदिनी ने सार्क मछली सहित मैथ्स, रोबोटिक्स एंड कम्प्यूटर साइंस, आर्ट्स एंड क्राफ्ट, लैंग्वेज, साइंस, फिज़िकल एजूकेशन एवं गेम्स से संबंधित दर्जनों वर्किंग एवं नन- वर्किंग माॅडल्स और प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर लोगों को खूब लुभाया।अंत में सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने समवेत स्वर में राष्ट्र गान जन- गण – मन… गाकर कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network