सारण जहरीली शराबकांड के मृतक परिवारों को मुआवजा की मांग की

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 दिसम्बर 2022 : पटना । सारण जिले के जहरीली शराब कांड के मृतक परिवारों से मिलकर लौटने के बाद  सुशील कुमार मोदी राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस-नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोले-

•पद पर बने रहना अब नहीं तेरा अधिकार 

•जो पलटी मारेगा, क्या वह राज करेगा

•पहले मौत पर हँसो,फिर कहो शोक नहीं मनाऊंगा

•उत्पाद अधिनियम,2016 की धारा 42 में 4-4 लाख मुआवजे का प्रावधान है 

•छपरा जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या 100 पार कर चुकी है

•यदि सदर अस्पताल छपरा एवं मसरख पीएचसी में डॉक्टर,नर्स, एंबुलेंस, स्ट्रेचर, दवा की व्यवस्था रहती तो दर्जनों लोगों को बचाया जा सकता था

•पूरे इलाके में पुलिस ने आतंक, भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने बड़ी संख्या में लाशों को बिना पोस्टमार्टम के जलवा दिया।

•मशरख थाने में जप्त शराब की आपूर्ति जहरीली शराब बनाने वालों को की गई थी 

•मरने वाले अधिकांश अत्यंत गरीब तथा दलित, अति पिछड़ा है

•सरकार मरने वालों के आंकड़े को छुपा रही है

•पिछले 6 वर्षों में बिहार में 1000 से ज्यादा मौत हो चुकी है।

•परंतु बिहार सरकार के अनुसार केवल 23 मौत हुई है

•2016 में गोपालगंज के खजूरबन्नी में 19 लोगों की मौत हो गई थी

•जबकि बिहार सरकार ने भारत सरकार को जो रिपोर्ट भेजा है उसके अनुसार 2016 में 6 मौत हुई है

•खजूरबन्नी में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि यदि जहरीली शराब से मौत प्रमाणित हो गई तो चार लाख मुआवजा दिया जाएगा

•बिहार उत्पाद अधिनियम,2016 की धारा 42 में 4-4 लाख भुगतान 

•गोपालगंज शराब कांड में 14 परिवारों को चार-चार लाख मुआवजा दिया गया

•तो फिर सारण के मृतक परिवारों को मुआवजा क्यों नहीं?

•श्री जीतन राम मांझी, वामपंथी पार्टियां चुप क्यों है?

•बिहार में शराब नीति पूरी तरह से फेल हो गई

•30 हजार करोड़ से ज्यादा के राजस्व नुकसान के बावजूद 4 लाख लोगों को जेलों में बंद कर दिया गया और 1 हजार से ज्यादा मर गए

•पुलिस और प्रशासन ने 10 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की है

•अवैध शराब का धंधा गांव-गांव तक पहुंच चुका है। अब उसे रोकना बहुत कठिन है।

•शायद तेजस्वी यादव रोक पाएँ? उन्हें जल्द से जल्द मुख्यमंत्री बना देना चाहिए

•चूँकि अवैध व्यापार से राजद समर्थक ज्यादा जुड़े हैं। वे अपने लोगों को रोक सकते हैं?

मुख्यमंत्री का बयान

• जो पिएगा, वो मरेगा

• पीने वाला महापापी, महा अयोग्य है

• शराब पीने वाले हिंदुस्तानी नहीं 

• शराब पीकर मरने वालों से कोई सहानुभूति नहीं 

भाजपा के बारे में सदन में

• ये सब शराबी है  

• भगाओ इनको 

• बर्बाद हो जाओगे

सुशील मोदी ने कहा-

•भाजपा पूर्ण शराब बंदी के पक्ष में है

•नीतीश जी से बिहार संभल नहीं रहा है उनको त्यागपत्र दे देना चाहिए

•सारण के एसपी और अन्य लोगों को निलंबित क्यों नहीं? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network