आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 नवम्बर 2022 : बिक्रमगंज । तुतला भवानी कुंड में डूबे काराकाट थाना क्षेत्र के सोहदा निवासी गोरख शर्मा के 32 वर्षीय पुत्र एयरफोर्स में सर्जेंट मेजर विनोद शर्मा का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा । मृतक एयरफोर्स के जवान विनोद तीन भाइयों में सबसे बड़े थे तथा घर के एकलौता कमाने वाले सदस्य थे । वर्ष 2006 में विनोद ने सेना में योगदान लिया था , वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कार्यरत थे । प्रमोद की शादी 2010 में बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव के राम सुंदर शर्मा की पुत्री बबीता कुमारी से हुई थी । विनोद अपने पीछे माता-पिता पत्नी के अलावे 8 वर्षीय पुत्री दिव्या एवं 6 वर्षीय पुत्र आयुष को अकेला छोड़ गए । 4 दिन से घर में चीख-पुकार मची हुई थी । पत्नी बबीता देवी एवं पिता गोरख शर्मा का रोते-रोते बुरा हाल है । रविवार की देर शाम विनोद की शव उनके गांव पहुंचते ही लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी । विनोद अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे । ग्रामीणों के अनुसार विनोद बहुत ही मिलनसार एवं सामाजिक व्यक्ति थे । गांव आने पर वह हमेशा सभी लोगों से मिलते- जुलते रहते थे । छठ पर्व में छुट्टी मनाने अपने गांव आने के बाद वो अपने दोस्तों के साथ तुतला भवानी मां की दर्शन के लिए गए थे । इसी बीच कुंड में डूबने से उनकी मौत हो गई । गांव में शव के पहुंचते ही आस-पास के लोग मृतक विनोद का एक झलक देखना चाह रहे थे । ग्रामीण आपस में बातचीत कर रहे थे कि ईश्वर ने यह कैसी विपत्ति परिवार के ऊपर डाल दी कि परिवार में इकलौता कमाने वाला युवक था जिसे अपने पास बुला लिए । एयरफोर्स के वारंट अधिकारी सुनील सिंह ने मृतक जवान के पिता गोरख शर्मा को तिरंगा देने के उपरांत गुलदस्ता से श्रद्धांजलि दी , उसके बाद कछवां थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह , बीडीसी राजेश राय , जिला पार्षद उमेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी से फूल चढ़ाकर जवान को श्रद्धांजलि दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network