आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 नवंबर 2023 : बिक्रमगंज । पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के 6 अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार , मामले में पुलिस ने चोरी के चार बाइक को किया बरामद , एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी । बिक्रमगंज थाना परिसर के थानाध्यक्ष कक्ष में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसडीपीओ कुमार संजय ने कहा कि सरकारी मोबाईल पर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधकर्मी चोरी का मोटर साईकिल बेचने के लिए बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के करियवां बाल नहर शिव मंदिर के पास आये हुए है । उन्होंने कहा कि मिली सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 06 चोरों को 04 मोटर साईकिल के साथ पकड़ लिया ।

https://youtu.be/wbm9rlA22ms?si=wFNs1lqGkwG7RV9Y

पूछताछ के क्रम में अपराधकर्मियों के द्वारा बतलाया गया कि हमलोग चोरी किये गये मोटरसाईकिल को बेचने का काम करते है । एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों के अनुसार बताया गया कि ग्राम जमोढ़ी थाना हसनबाजार जिला भोजपुर के विकास कुमार एवं उसके सहयोगी के द्वारा मोटर साईकिल चोरी कर हसनबाजार गोलु कुमार के घर रखा जाता है और वहां से मोटर साईकिल बेचने का काम हमलोगों के द्वारा किया जाता है । उपरोक्त मोटर साईकिल नासरीगंज, सहार, काराकाट एवं नवानगर थाना से चोरी कर लाये थे, जिसमें एक मोटर साईकिल वर्तमान में गोलु कुमार हसनबाजार के घर पर रखा हुआ है । जिसे बरामद कर लिया गया है । जिसका रजि० नं० बी.आर 24 ए.एच 9550 है । जो ये सभी अन्तर जिला गिरोह के है । इनलोगो के द्वारा बक्सर, भोजपुर एवं रोहतास जिला में मोटर साईकिल चोरी कर बेचने का काम किया करते है । उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों में सोनू कुमार उम्र करीब 18 वर्ष पिता मदन सिंह, सा० नारायणपुर थाना हसनबाजार(पीरो)जिला भोजपुर , राजेश कुमार उम्र 20 वर्ष पिता तेजनारायण सिंह, सा० लहराबाद थाना पीरो, जिला भोजपुर , छोटु कुमार उर्फ भुआ उम्र 19 वर्ष पिता श्रीभगवान सिंह, सा० अमई थाना हसनबाजार (पीरो) एवं वर्त्तमान पता ग्रामीण बैंक हसनबाजार जिला भोजपुर , अमित कुमार उम्र 19 वर्ष पिता धर्मेंद्र सिंह, सा० लहराबाद थाना पीरो जिला भोजपुर ,नितिश कुमार उम्र 18 वर्ष पिता श्रवण शर्मा सा० रामनगर थाना तरारी सभी जिला भोजपुर एवं वर्त्तमान पता ग्रामीण बैंक हसनबाजार जिला भोजपुर एवं मृत्युंजय कुमार उर्फ छोटु सिंह पिता देवमुनी सिंह सा० मानी थाना बिक्रमगंज जिला रोहतास के रहने वाले मूल निवासी बताए जाते है ।

एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से चोरी किए हुए चार मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान थानाध्यक्ष मनोज कुमार, पु०अ०नि० उमाशंकर झा, पु०अ०नि० गुड्डु कुमार, पु०अ०नि० विश्वम्भर प्रसाद, परि० पु० अ०नि० प्रदीप कुमार मंडल, पु० अ० नि० शम्भु कुमार एवं गृहरक्षक 120079 सोनु कुमार , गृहरक्षक 121645 रामप्रवेश सिंह सहित अन्य पुलिस बल के जवान लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network