आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 31 दिसंबर 2021 : हाजीपुर/लालगंज। वैशाली पुलिस को अपराधियो ने साल के अंतिम दिन व अंतिम समय मे एक मिनी बैंक कर्मी को गोलीमार चार लाख रुपये लूट कर चैलेंज देने से बाज नही आये।जहा वैशाली पुलिस शराब ढूढने में सारा शक्ति लगा दी है।वही अपराधियो ने बड़ी से बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने में कोई कसर नही छोड़ रही। भले ही पुलिस लूट की घटना के बाद मामले का उद्भेदन जरूर कर लेने में तत्प्रता दिखती है लेकिन लूट की घटना को रोकने में असकक्षम बन जाती है।लूट की घटना को अपराधी आराम से अंजाम दे देते है और निकल जाते है।ऐसा ही कुछ लालगंज थाना क्षेत्र में शुक्रबार की शाम में हुआ। जब लालगंज थाना क्षेत्र के लगड़ीपाकड़ चौक के पास एक सी एस पी सञ्चालक को गोली मार कर अपराधियो ने लगभग चार लाख रुपये से भरा बैग आराम से लेकर चलते बने। हलाकि पुलिस ने भी ततपरता दिखाते हुये चारो ओर नाकेबन्दी कर छापेमारी शुरू कर दी है।लालगंज में ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी से अपराधियों ने गोली मारकर रुपया लूट लिया ।सूचना के अनुसार लालगंज के एसबीआई से पैसा लेकर बेलका जा रहा था। जैसे लगड़ीपाकर से आगे अम्बारा रोड में मुर्गी फार्म के पास दो मोटरसाइकिल से चार अपराधी आए और उन्हें घेरकर पैर और सीने में गोली मार कर उनसे पैसा भरा थैला छीनकर फरार हो गया। घायल कर्मचारी बेलका गांव निवासी स्व उदय नारायण साह का बेटा रितेश कुमार ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र बेलका में काम करता है। देर शाम पैसा लेकर बेलका जा रहा था। इस घटना के बाद अपराधियों ने कर्मचारी से करीब चार लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। घायल कर्मचारी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लालगंज लाया गया। जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोग घायल कर्मचारी को रेफरल अस्पताल लालगंज इलाज के लिए लाए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर लालगंज थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुट गए है।

https://youtu.be/FU7h7zL-wPM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network