अबतक 75 आईईडी बम, 274 सीरिज आईईडी, 200 मीटर कोडेक्स वायर, 200 मीटर प्लास्टिक पाईप, 200 पीस बैट्री, 200 पीस जिलेटिन व खाद्य सामग्रियों की हुई बरामदगी

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 जुलाई 2022 : औरंगाबाद : अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, एसएसबी और एसटीएफ के सहयोग से पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे विशेष अभियान में तीसरे दिन भी विस्फोटकों की तीसरी बड़ी खेप बरामद की गई है। यह बरामदगी बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मुकेश कुमार के नेतृत्व में छ्करबंधा के जंगलों में चलाए जा रहे अभियान में लडुईया पहाड़ से बरामद की गई। इसके पूर्व दूसरे दिन मंगलवार को देर शाम छकबंधा के जंगल से 25 आईईडी बम, 250 पीस सीरिज लगा आईईडी एक्सप्लोसिव एवं 100 मीटर प्लास्टिक का पाईप बरामद किया गया था।

इसके पहले दिन रविवार को पहली बड़ी खेप के रूप में अंजनवां के जंगल से 50 आईईडी बम, 24 पीस सीरिज लगा आईईडी एक्सप्लोसिव, बैट्री, इलेक्ट्रिक वायर, जिलेटिन रॉड एवं पाईप बरामद करते हुए नक्सलियों के पांच बंकरों को ध्वस्त किया गया था। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियान के दौरान तीसरे दिन आज विस्फोटकों की बरामद तीसरी बड़ी खेप में 30 पीस प्रेशर आईईडी बम, तीन पीस सिलिंडर आईईडी बम, 345 पीस केन बम, 300 मीटर कोडेक्स तार, 30 पीस, एमसील एवं 30 पीस एयर गन बरामद की गयी है। एयर गन को छोड़कर शेष सभी विस्फोटको को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। उन्होने बताया कि तीन दिनों में कुल मिलाकर अबतक 75 आईईडी बम, 274 सीरिज आईईडी, 200 मीटर कोडेक्स वायर, 200 मीटर प्लास्टिक पाईप, 200 पीस बैट्री, 200 पीस जिलेटिन एवं खाद्य सामग्रियां बरामद की गई है।

उन्होने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।नक्सलियों को घेरने के लिए जवान जंगल में लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं। अभियान से नक्सलियों में हड़कंप मचा हुआ है।नक्सली दहशत में है और वे अपने अस्तित्व की अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं। नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर जनमानस में दहशत फैलाने के फिराक में लगे हैं लेकिन पुलिस लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दे रही हैं। जंगली इलाके में नक्सलियों के जमावडे़ की लगातार सूचना मिलने के बाद से पुलिस बेहद अलर्ट है। इसी वजह से जंगली इलाकों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में पुलिस को लगातार बड़ी सफलता मिलने से जवानों के हौसले बुलंद है।

https://youtu.be/P_MU5gk5YkA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network