आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 जुलाई 2022 : पटना । आरजेडी नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामई राम का निधन हो गया है। रमई राम का निधन पटना के मेदांता अस्पताल में हुआ। बताया जा रहा है कि वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे और पटना स्थित मेदांता अस्पताल में इलाजरत थे। रमई राम मुजफ्फरपुर के बोचहां से 9 बार विधाक चुने गए थे। वे लालू और नीतीश, दोनों सरकार में मंत्री पद संभाला था। हाल ही में बोचहां विधानसभा के उपचुनाव में उनकी बेटी वीआईपी पार्टी से प्रत्याशी बनी थी। इधर रमई राम के निधन पर बिहार के सभी दलों के नेताओं ने शोक जताया है।

9 बार इस सीट से विधायक रहे हैं रमई राम

रमई राम बोचहां सीट से तीन बार आरजेडी के टिकट, एक बार जेडीयू के टिकट, दो बार जनता दल के टिकट और इसके अलावा तीन अन्य दलों के प्रत्याशी के रूप में विधायकी का चुनाव जीत चुके हैं। इसके साथ ही वह 5 बार बिहार में मंत्री भी रहे। साल 2015 और 2020 में लगातार दो बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। 2015 में यहां निर्दलीय प्रत्याशी बेबी कुमारी ने इन्हें सियासी पटखनी दी तो वहीं 2020 में विकासशील इंसान पार्टी के मुसाफिर पासवान के हाथों उन्हें हार झेलनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network