वीएन करज़िन खार्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र है ।

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 फरवरी 2022 : करगहर(रोहतास)। यूद्ध के आसार नजर आने पर अभिषेक के पिता ने बेटे से वापस आने को कहा था, इस पर अभिषेक ने 26 फरवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट में अपना रिजर्वेशन कराया लेकिन रूस ने इससे पहले ही यूक्रेन पर हमला कर दिया। इसके चलते यूक्रेन के लिए सभी उड़ानें रद्द हो गईं। भारत लौटने वाले लोग वहीं फंस गये।पिता उमाशंकर शर्मा ने बताया कि अभिषेक की सलामती के लिए पूरा घर दुआएं मांग रहा है। इसके साथ ही वह भारत सरकार से भी गुजारिश करते हैं कि उनके बेटे को सकुशल यूक्रेन से निकाल लिया जाए। उन्हें आशा और विश्वास है कि भारत सरकार उनके बेटे समेत यूक्रेन में फंसे अन्य भारतीयों को भी जल्द से जल्द सकुशल वापस देश ले आएगी।अभिषेक मैट्रिक की पढ़ाई करगहर से करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए पटना चला गया । जहां उसने मेडिकल की तैयारी की । फिर उसका चयन यूक्रेन के वीएन कर्जीन खर्कीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुआ ।वर्ष 2018 में वह यूक्रेन चला गया जो एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र है ।पिता पेशे से मेडिकल प्रैक्टिशनर है । जो परिवार का भरण पषण करते हुए हौसला दिखाते हुए बेटे को विदेश भेजने का जज्बा दिखाया है ।अभिषेक की पिता और परिवार के लोगो से हुई बातचीत में उसने बताया कि यहां हम भारतीय छात्रों को बंकर में रखा गया है । जहां खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है । किसी तरह जीने के लिए भोजन मिल रहा है ।जिसे सुनकर परिवार काफी सशंकित और दुखी है । पिता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों मुखिया संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह , राज्यसभा सदस्य गुप्तेश्वर सिंह ,राजू सिंह ,निरंजन चौरसिया, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, जगनारायण प्रसाद, विजय पांडे सहित समाजसेवियों ने यूक्रेन में फंसे युवक को एअरलिफ्टिंग कर भारत लाने की गुहार सरकार से लगाई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network