आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 फरवरी 2022 : नगरा( सारण) : रूस यूक्रेन युद्ध का असर नगरा प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। बताते चलें कि खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव की एक बेटी जो एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा है रूस यूक्रेन युद्ध में फंस गई है । उसके परिजन एवं गांव वाले बहुत ही बेचैन एवं हताश हैं । परिजन चाहते है कि किसी भी तरीके से उनकी बेटी लौटकर के भारत आ जाए । उक्त लड़की रामपुर कला गांव की निवासी राम शरण सिंह की पुत्री जया कुमारी बताई जाती है जो बोकोबोनिन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी की एमबीबीएस थर्ड ईयर की छात्रा है।इस बाबत छात्रा जया कुमारी के भाई रंजन कुमार ने फोन पर दिल्ली से बताया कि ।मैं और पापा अपनी बहन की घर वापसी के लिए दिल्ली में बैठ कर इंतजार कर रहे हैं । भाई रंजन सिंह ने बताया कि हमारी बहन वतन वापसी के लिए अपने हॉस्टल से निकलकर ओमानिया के बॉर्डर पर पिछले 24 घंटे से लगातार खड़ी है। वहाँ पर इतना ज्यादा भीड़ है कि कोई किसी को सुनने के लिए तैयार नहीं है। हम लोग हर जगह अनुनय विनय कर रहे हैं कि किसी तरह से हमारी बहन वहां से वापस चली आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network