आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 दिसंबर 2021 : करगहर(रोहतास)। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत प्रखंड में जिला परिषद के तीन , मुखिया के बीस, सरपंच के बीस, बीडीसी के अठाईस, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 280 और ग्राम कचहरी सदस्य के लिए 280 सहित कुल 631 पदों के लिए 8 दिसंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है ।

यहां जिला परिषद सदस्यों के सभी पद आरक्षित है । जिसमें भाग संख्या 10 करगहर दक्षिणी अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है जिसमें 10 महिलाएं चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रही है । जिला परिषद के इस भाग में सुनैना पूनम और उषा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है । जबकि जिला परिषद पश्चिमी भाग 8 अनुसूचित जाति महिला क्षेत्र में आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में है । वहीं दूसरी ओर जिला परिषद पूर्वी भाग नौ अति पिछड़ा उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया गया है । जहां छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में है ।

प्रखंड के 20 ग्राम पंचायतों में 172 मुखिया पद के उम्मीदवार है । सरपंच पद के 123 और बीडीसी पद के 190 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है । 280 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद के लिए 557 पुरुष और 656 महिला सहित 1207 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है । वहीं दूसरी ओर ग्राम कचहरी के लिए 366 महिला और 219 पुरुष सहित 585 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है । इनमें 4 वार्ड सदस्य और 77 पंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं ।
प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मुखिया पद के लिए सबसे अधिक 20 उम्मीदवार अररुआं ग्राम पंचायत में है । बकसड़ा में मुखिया पद के लिए 11, सीवन में पांच ,खैरा शाहमल में चार ,सेमरी में छह, बड़हरी में आठ, अकोढ़ी मे छह, सेंदुआर में 11, समरडीहां में 7 ,रुपैठा में 5, करगहर में 10 , अररुआं में 20, भोखरी में छह, ठोरसन में छह, रीवां में आठ, कल्याणपुर में नौ, बसडीहां में ग्यारह, बड़हरी में छह, डुमरा में आठ, बभनी में 12 रामपुर में छह, और खड़ारी में छह सहित 171 मुखिया के उम्मीदवार चुनाव मैदान में है । वहीं दूसरी ओर सरपंच के 20 पदों पर 123 और बीडीसी के 28 पदों पर 190 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं ।

https://youtu.be/FU7h7zL-wPM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network