रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 सितम्बर 2021 : दिनारा /रोहतास : स्थानीय होम्योपैथिक चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ नागेश उपाध्याय ( उम्र लगभग85 वर्ष) के अकास्मिक निधन पर राजनीतिक , सामाजिक शिक्षाविद , बुद्धिजीवी एवं मीडिया जगत से जुड़े लोगों ने गहरा शोक सम्वेदना व्यक्त करते हुए बताया कि स्वर्गीय डॉ उपाध्याय अत्यंत मृदुभाषी एवं सहृदय विचार के व्यक्ति थे। उन्होंने लगभग छह दशक तक दिनारा की जनता की सेवा किया है। डॉ उपाध्याय का दरवाजा सभी के लिए हर समय खुला रहता था और उदार भाव से सभी का इलाज किया करते थे। आज निधन से उत्पन्न रिक्तता का अहसास पूरे दिनारा क्षेत्र के जनमानस को महसूस हो रहा है।डॉ उपाध्याय विगत कुछ माह से बीमार चल रहे थे जिनका मंगलवार को हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया।डॉ उपाध्याय मूल रूप से बक्सर जिला अंतर्गत कोरान सराय के मुंगावं गांव निवासी बताए जाते थे। जो लगभग छः दशक पूर्व दिनारा में होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप में आए थे और निजी क्लीनिक खोलकर यहां के लोगों की अनवरत सेवा कर रहे थे औरयही की निवासी बनकर रह गए थे। शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व मुखिया डॉ जितेंद्र कुमार पाठक उर्फ लल्लू जी, गुनसेज पंचायत के मुखिया मुरलीधर दुबे, डॉ परमानंद सिंह, डॉ रामकृष्ण सिंह, प्रो सरोज कुमार गुप्ता, तपेश्वर सिंह बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमला पांडे, राजद नेता रामबचन पाण्डेय, बच्चन चौबे, दिनारा प्रिंट मीडिया के अध्यक्ष सतीश चंद्र चतुर्वेदी सहित सभी प्रेस प्रतिनिधि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network