संक्रमण से निपटने हेतु जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की समीक्षा

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 जनवरी 2022 : सासाराम। कोविड 19 की तीसरी लहर के कारण जिले में बढते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। वर्चुअल बैठक के दौरान उपस्थित सांसद, विधायक, विधान पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाने को लेकर कई बहुमूल्य सुझाव दिए। जिसके आलोक में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, एमओ-आईसी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया कि जिले में कुल 275 सक्रिय संक्रमित व्यक्तियों का डिस्ट्रिक्ट कॉल सेन्टर के माध्यम से प्रतिदिन हेल्थ फीडबैक लिया जा रहा है तथा सदर अस्पताल में तत्काल 200 बेड तैयार रखने एवं अनुमंडलीय अस्पतालों को भी “रेडी मोड” में रहने का निर्देश दिया गया है। इस विकट परिस्थिति में सभी स्वास्थ्य अधिकारी एवं चिकित्सक अनिवार्य रूप से अपने मोबाइल फोन पर प्रत्येक कॉल को पिक करते हुए समुचित रिस्पांस देंगे। डीएम ने जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि कुल मिलाकर लगभग 1800 ऑक्सिजन सिलेंडर जिले में उपलब्ध हैं। जिनमें से 75 प्रतिशत को आगामी शुक्रवार तक भर लिया जाएगा तथा कुल 2.5 लाख किशोरों में से लगभग 1.81 लाख विद्यालयी शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को वैक्सीनेशन का फर्स्ट डोज दिया जा रहा है। साथ हीं डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल स्थित ऑक्सिजन प्लांट कार्यरत हो चुका है तथा सभी सरकारी अस्पतालों में पदस्थापित चिकित्सकों का रोस्टर एवं उपलब्ध दवाओं की सूची अस्पताल की सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की जा रही है। वहीं डेहरी अनुमंडल से दूरी को देखते हुए नौहट्टा में संक्रमितों के लिए 5 बेड उपलब्ध कराने का निर्णय भी लिया गया है। मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार, डीपीएम हेल्थ अजय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I
https://youtu.be/PXEdAF6GlqI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network