गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 जनवरी 2022 : सासाराम। वैश्विक महामारी काल में आगामी गणतंत्र दिवस को कोविड दिशा-निर्देशों के अनुरूप शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई। जिला समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में बैठक के दौरान 26 जनवरी 2022 को प्रातः झंडोत्तोलन, परेड कार्यक्रम एवं महादलित टोलों में झंडोत्तोलन आदि के आयोजन हेतु रूप रेखा तय करते हुए कोविड-19 संक्रमण की आशंका के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग को बरकरार रखने हेतु गणतंत्र दिवस समारोह में आगंतुकों की संख्या को सीमित रखने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सामान्य शाखा की प्रभारी पदाधिकारी अनु कुमारी में बताया कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानी, वरिष्ठ नागरिकों एवं आम जनता को आमंत्रित नहीं किया जाएगा तथा अन्य लोगों को ई-कार्ड के माध्यम से हीं आमंत्रण भेजा जाएगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समारोह स्थल पर आगंतुकों, वाहनों, स्टेज, पोडियम इत्यादि को सेनेटाइज करने तथा थर्मल स्कैनिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर स्थित न्यू स्टेडियम फजलगंज में जिला पदाधिकारी झंडोत्तोलन करेंगे। जिसके पश्चात निर्धारित समय पर समाहरणालय सहित सभी जिलास्तरीय कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय एवं पुलिस मुख्यालय डेहरी में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित होगा। बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आर्कषक परेड का प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें जिला सशस्त्र बल तथा बीएमपी के जवान शामिल होंगें तथा किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नही होंगे। साथ हीं मुख्य समारोह स्थल से जिलेवासियों के लिए गणतंत्र दिवस समारोह का सोशल मीडिया, फेसबुक, लाइव वेबकास्टिंग आदि के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा। बैठक के दौरान डीडीसी शेखर आनंद , एसडीएम डेहरी समीर सौरभ सहित सभी जिलास्तरीय एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network