रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : तिलौथू (रोहतास) : सोमवार के दिन सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज के द्वारा माहवारी स्वछता को सुनिश्चित करने के लिए चैम्पियन परियोजना के अन्तर्गत वार्ड कमला कुंवर एवं प्रमिला देवी की पहल पर इंद्रपुरी पंचायत जयनगर में किशोरी समूह का गठन कर सैनिटरी पैड की शुरुआत की गई। सैनिटरी पैड का उद्घाटन प्रमिला देवी,सविता देवि एवम कमला कुंवर ने संयुक्त रूप से किया श्यामसुंदर राय जिला समन्वयक सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज ने बताया कि आधुनिकता एवं शिक्षा के बाबजूद आज भी माहवारी स्वच्छता जैसे महिलाओं के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर बात करना सहज नहीं हैं। परिवार में अपने बच्चों के साथ जानकारी बांटने में भी लोगों कोई झिझक महसूस होती है। समाज में अभी भी बहुत लोग हैं जिनको लगता है की मासिक धर्म अपराध से कम नहीं है एवं बहुत सारे परिवार में माहवारी के दौरान लड़कियों, महिलाओं को अलग थलग किये जाने का प्रचलन बहुत जगह विद्यमान है, जिसकी वजह से किशोरियो एवं महिलाओं के लिए भी यह प्राकृतिक शारीरिक प्रक्रिया को लेकर शर्म और झिझक बनी रहती है। इसका दुष्परिणाम माहवारी प्रबंधन के लिए स्वच्छ साधनों जैसे सेनेटरी पैड, साफ़ सूती कपडा का इस्तेमाल ना करना है। सैनिटरी पैड बैंक बनाने का उद्देशय माहवारी स्वच्छता के ऊपर समझ विकसित करना व ग्राम स्तर पर एक माहौल तैयार करना था ताकि खुल कर इन विषयों पर बातचीत हो सके एवम् स्वच्छ तरीकों के इस्तेमाल हेतु प्रेरित करना है।

कमला देवी वार्ड सदस्य वार्ड संख्या 11 ने सैनिटरी पैड बैंक महिलाओं एवम् किशोरियों की माहवारी स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए एक बहुत बड़ी पहल है। उन्होंने आग्रह किया की बच्चियों की माँ भी इस बारे में अपनी सोच बदलें, इस बारे में अपनी बेटियों को ठीक से बताएं ताकि उनकी बेटी को भी किसी के सामने शर्मिंदा नहीं होना पड़े। 50% महिलाएं अभी भी स्वच्छ तरीकों का इस्तेमाल नहीं करती है इसलिए इस दिशा में काम करना बहुत जरूरी है। सविता देवि वार्ड सदस्य इंद्रपुरी पंचायत तिलौथू ने बताया कि माहवारी कोई हसने का विषय नहीं है। यह प्राकृतिक एवं अत्यंत जरुरी प्रक्रिया है। अगर यह नहीं होती तो आज वे भी नहीं होते। इंसान की उत्पत्ति का आधार माहवारी ही है। उन्होंने शर्म नहीं सम्मान है, नारी की पहचान है का नारा भी बुलंद किया। आशा सिंह छेत्रीय कार्यकर्ता तिलौथू ने बताया कि माहवारी स्वच्छता जैसे मुद्दों पर पुरुषों एवं लडकों को भी भागीदार बनाया जाना चाहिए ताकि महिलाओं एवम् लड़कियों की इस विषय पर हिचकिचाहट को दूर किया जा सके एवम् पुरुषों को भी इन मुद्दों के ऊपर सहज बनाया जा सके। सैनिटरी पैड बैंक के उद्घाटन के दौरान लड़कियों ने अपने अपने हाथों में ‘रेड डॉट’ (लाल बिंदी) बनाकर एवं जागरूकता भरे नारों के माध्यम से विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने एवं इस विषय पर समाज को जागृत एवं संवेदनशील करने का कार्य किया। कार्यक्रम के दौरान सैनिटरी पैड बैंक (जागरूक चैम्पियन किशोरी समूह) की किशोरियों के बीच सम्मानित अतिथियों एवम् महिला वार्ड सदस्य के द्वारा बिना काली पोलीथीन या अखबार में लपेटे सेनिटरी पैड का भी वितरण किया गया और उनको इस बात का एह्साह कराया गया की यह उनका अधिकार है जो छुपा कर नहीं बल्कि खुल कर लिया जाता है कार्यक्रम के दौरान श्यामसुंदर राय, जिला समन्वयक, चैम्पियन परियोजना, रोहतास के द्वारा किशोरी समूह के साथ ‘ जीवन कौशल विषय पर ‘ सत्र का भी आयोजन कर क्षमतावर्धन का कार्य किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुरभी प्रकाश कुमारी, सदस्य, जागरूक चैम्पियन किशोरी समूह के द्वारा सभी अतिथियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network