रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में सोमवार को अवधूत भगवान राम महाविद्यालय सासाराम के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह के असमय देहांत होने पर शोक सभा का आयोजन किया गया । उनका देहांत 13 मार्च को शाम में हो गया था । वह एक लोकप्रिय प्राचार्य एवं व्यवहार कुशल सामाजिक व्यक्ति थे । उनकी मृत्यु हो जाने के पश्चात शाहाबाद के सभी महाविद्यालयों में शोक की लहर छा गई है । वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य प्रोफेसर डॉ मनीष रंजन ने कहा कि प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह के असमय चले जाने से शिक्षा जगत के एक युग का अंत सा लगता है । उनके मार्गदर्शन में सभी कॉलेज अपने – अपने कार्य का अनुभव प्राप्त कर रहे थे और कॉलेज अच्छे ढंग से कैसे चले इसका गुण हमेशा उनसे प्राप्त होता रहता था । शोक सभा के आयोजन में वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वीर बहादुर सिंह, प्रोफेसर उमाशंकर सिंह, प्रोफेसर शिव कुमार सिंह ,प्रॉक्टर प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश सिन्हा ,शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव प्रोफ़ेसर विजय कुमार सिंह ,संयुक्त सचिव प्रोफेसर ब्रजकिशोर सिंह, प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह, प्रोफेसर एस एल हक, प्रोफेसर मनमोहन तिवारी, प्रोफ़ेसर अनीता सिंह, प्रोफेसर दिनेश कुमार, प्रोफेसर अजय यादव, प्रोफेसर अनिल सिंह, अभय कुमार सिंह, अजय कुमार मिश्रा, रोहित तिवारी, मंटू कुमार चौधरी आदि सभी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network