टीकाकरण का लाभ सभी बच्चों के लिए सभी जगह उपलब्ध हैं जंगल झाड़ या हो पहाड़, नगर-नगर हर डगर सम्पूर्ण टीकाकरण लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से शिवसागर प्रखंड के सुदूरवर्ती तथा अंतिम गाँव कुसुम्हा और चपरी जो की पहाड़ पर अवस्थित हैं जिसकी दुरी शिवसागर से 80 किलोमीटर हैं । गाँव में कुल 35 घर हैं पहाड़ पर अवस्थित होने के कारन नियमित टीकाकरण का कार्य नहीं हो पा रहा था । अब तक वहां किसी प्रकार से पोलियो अभियान में ही केवल पोलियो की खुराक पिलाई जाती थी परन्तु इस बार स्वास्थ्य विभाग तथा बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से पोलियो अभियान के साथ साथ नियमित टीकाकरण और जापानी एन्सेफलाइटिस अभियान आयोजित की गयी और 45 बच्चों का टीकाकरण किया गया । समुदाय के साथ सर्व प्रथम अन्तर वैयक्तिक संवाद स्थापित कर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया गया फिर सभी बच्चों और महिलाओं का वज़न लिया गया और टीकाकरण किया गया । विभाग की इस पहल से अब टीकाकरण से कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहेगा चाहे वो पहाड़ पर ही क्यों न अवस्थित हो ।
पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवसागर प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार, स्वास्थ्य प्रशिक्षक सुरेंद्र कुमार, एएनएम तथा सीडीपीओ आभा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका तथा अन्य कर्मी उपस्थित थें ।

यूनिसेफ के एस एम सी असजद इकबाल सागर तथा यूनिसेफ के बीएमसी राहुल कुमार और केयर के ब्लॉक मैनेजर उपस्थित थें । यूनिसेफ के एसएमसी ने बताया की शिवसागर प्रखंड का यहीं एक गाँव टीकाकरण से वंचित था सुदूरवर्ती पहाड़ पर अवस्थित होने के कारन परन्तु इस बार नए कार्ययोजना के अन्तर्गत वैसे सभी गाओं को सम्मिलित किया गया हैं और प्रत्येक त्रैमासिक में वहां दल बल के साथ टीकाकरण आयोजित कर लोगों को लाभ दिया जायेगा । सभी बच्चों को 12 जानलेवा बीमारी के प्रति प्रतिरक्षित कर सुरक्षा प्रदान करने के लिए सुरक्षा कवच के रूप में टीकाकरण सुनिश्चित करना ही एक मात्र लक्ष्य हैं हम सभी का ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network