प्रथम पाली में हिंदी एवं दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन की हुई परीक्षा ।

सासाराम। दारोगा के पद पर नियुक्ति के लिए रविवार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा शहर के छः केंद्रों पर प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा समय के डेढ़ घंटे पूर्व हीं लगभग सभी अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। जहां थर्मल स्क्रीनिंग एवं सघन जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक पहचान पत्र एवं बाॅल पेन ले जाने की इजाजत दी गई। वहीं परीक्षा केन्द्र के बाहर हीं परीक्षार्थियों द्वारा लाए गए मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,बैग आदि को जमा करा लिया गया। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने कचादार मुक्त परीक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। सभी केंद्रों पर प्रर्याप्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी तथा परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराई गई। आयोग के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाए गए थे। पहली पाली में हिंदी विषय की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चली तथा दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा 2.30 बजे से 4.30 तक हुई। जहां परीक्षा अवधि की समाप्ति के पश्चात हीं परीक्षार्थियों को केंद्र से बाहर जाने की अनुमति दी गई। वहीं पूरे परीक्षा अवधि के दौरान सदर एसडीओ मनोज कुमार, एएसपी अरविंद प्रताप सिंह एवं कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम एक परीक्षा केंद्र से दूसरे परीक्षा केंद्र का चक्कर लगाते रहे। इस संदर्भ में प्रभारी डीएम लाल बाबू सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करा ली गई है तथा परीक्षा में शामिल होने वाले 3489 परीक्षार्थियों में से 106 परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network