पांच लाख बच्चों को पोलियों खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित ।

सासाराम। जिला मुख्यालय सासाराम के शहरी स्लम एरिया बौलिया मोड़ के समीप रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी पोलियो खुराक की दो बूंद बच्चे को पिलाकर अभियान का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रभारी सीएस ने कहा की सभी पोलियो कर्मी कोविड 19 के प्रोटोकॉल के अन्तर्गत मास्क, ग्लव्स एवं सेनिटाइज़र का लगातार प्रयोग करेंगे तथा अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। ज़िला स्तर से सभी पदाधिकारी अभियान का पर्यवेक्षण करेंगे तथा संध्या कालीन बैठक में सभी की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि अभियान में सुस्ती या लापरवाही बरतने वाले कर्मीयों पर त्वरित करवाई की जाएगी। अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले के कुल 544826 घरों एवं 460406 बच्चों को पोलियो अभियान में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए घर घर भ्रमण करने के लिए 1200 टीम बनाई गई है। वहीं अभियान के सफल संचालन के लिए 182 ट्रांजिट टीम, 50 मोबाइल टीम एवं 452 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के पी विद्यार्थी, एस एम ओ डॉ अफ्फाक़ आमिर, एस एम सी असजद इकबाल सागर, विसीसीएम मो हाशिम, एम एंड इओ ऋतू राज पाठक, बीएचएम मुकेश कुमार, बीएमसी कृष्णा तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network