रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नौहट्टा। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पांवर सब स्टेशन के पास स्थित खेल मैदान मे एसएसबी 29 वी वाहिनी तियरा खुर्द के द्वारा सामाजिक चेतना अभियान के तहत मेगा स्पोर्ट्स इवेंट्स का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय भाजपा सांसद छेदी पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया। सांसद ने कहा कि इस इलाके के लोग गरीबी के मार झेल रहे है। काफी गरीबी होने के कारण यहां के लोग लाचार व विवश है।इस तरह के कार्यक्रम से क्षेत्र का विकास होगा। इस इलाके में जो भी अपराध प्रवृति के तथा नक्सली है हमारे ही समाज के लोग है सिर्फ भटक गए हैं उन्हें मुख्यधारा मे जुडने से सामाजिक समरसता बढेगी। बेटे बेटियों को शिक्षा से वंचित नही करे उन्हें जरूर पढ़ाए।सांसद ने साफ सुथरा रहने व आसपास भी स्वच्छ रखने की नसीहत दी।कहा कि पढ़ाई पर ध्यान नही दिया तो समाज मे मान सम्मान नही मिलेगा और न ही क्षेत्र का समुचित विकास होगा। अपराध उग्रवाद मुक्त होने पर ही क्षेत्र का देश का विकास होता है।कार्यक्रम मे असिस्टेंट कमांडेंट ने कहा कि सामाजिक चेतना अभियान का उद्देश्य समाज से भटके हुए भाईयो को मुख्यधारा से जोडना है। एसएसबी का कार्य प्रणाली का परिचय भी असिस्टेंट कमांडेंट ने दी ।कहा कि यह क्षेत्र वर्षो तक रक्त रंजित रहा है। इस क्षेत्र मे शांति लाने का मुख्य श्रेय यहां के लोगो का है। एसएसबी ने इस इलाके से तीन हार्डकोर नक्सली को अब तक गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया लेकिन उनके स्वजनों को भी आज के कार्यक्रम मे आमंत्रित कर बुलाया गया है । हमारा लडाई बैचारिक है। चयनित 140 गरीबो को कंबल तथा किसानो को कुदाल हसुआ, बीज, चार सौ फलदार पौधा वितरण किया गया।मौके पर भाजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय भाजपा अध्यक्ष श्रीराम सिंह जिलापार्षद महेंद्र पासवान ब्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह जदयू अध्यक्ष दीपक चौबे प्रखंड महामंत्री बबलू पाठक भाजयुमो अध्यक्ष अमित मिश्रा भाजपा नेता उज्जवल दूबे आदि लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network