शराबबंदी को लेकर सामाजिक स्तर पर चलाए जाएंगे जागरूकता कार्यक्रम

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 नवम्बर 2021 : सासाराम। जिले में शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने एवं इसके प्रति व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाने को लेकर किसी भी तरह की शिथिलता एवं लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा तथा विधि व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं भूमि विवाद निपटारा आदि के मामलों को अधिकारी अपनी प्राथमिकता में शामिल करें। उक्त बातें सोमवार को जिला समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने वरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू कराने को लेकर जिले की उत्पाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन की टीम लगातार अभियान चलाकर सख्त करवाई सुनिश्चित करें। सामाजिक स्तर पर जीविका दीदियाँ, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका एवं विकास मित्र घर-घर जाकर लोगो को शराबबंदी के प्रति जागरूक करेंगे तथा पंचायतो में प्रभातफेरी व जागरूकता रैली निकाली जाएगी। डीएम ने कहा कि शराबबंदी के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करने एवं जिले के सभी हॉटस्पॉट्स पर लगातार छापेमारी करने की जरूरत है। जिससे हर छोटी-बड़ी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान उन्होंने कोचस स्थित अन्हेरी में भूमि विवाद संबंधी मामले में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को शांति व्यवस्था स्थापित रखने का निर्देश दिया तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु शहरी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की योजना पर चर्चा की। बैठक के अंत में डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से सक्रिय होकर छठ महापर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का आह्वान किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, डीडीसी शेखर आनंद, सदर एसडीओ मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित सभी एसडीएम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीसीएलआर, सहायक आयुक्त उत्पाद, डीटीओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

https://youtu.be/autncYse0B0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network