आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 अप्रैल 2022 : करगहर रोहतास। थाना परिसर में शुक्रवार को रामनवमी चैती छठ एवं रमजन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर एसएन पाल ने की। बैठक में समिति के सदस्यों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि कहीं भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। फिर भी प्रशासन को असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की जरूरत है। मुख्य रूप से प्रखंड मुख्यालय में रामनवमी को लेकर निकलने वाले जुलूस को लेकर बातचीत की गई। थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र, बीडीओ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि तीनों पर्वों में प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। मुख्य बाजार में सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे बालू वाले ट्रैक्टर के संबंध में लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। तेज रफ्तार से दौड़ रहे बालू ट्रैक्टर के कारण संभावित घटना के मद्देनजर कार्रवाई करने की मांग लोगों ने प्रशासन से की। साथी सड़क के किनारे बालू, गिट्टी एवं ईट एक बिक्री पर रोक लगाने की भी मांग की गई। लोगों ने बताया कि मुख्य सड़क पर बालू एमबीटी फैला रहता है जिसके कारण खासकर बाइक दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। प्रशासन ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। मौके पर एसआई विश्वजीत कुमार,जय किशोर सिंह, भाकपा नेता महेंद्र प्रसाद गुप्ता सुशील मिश्रा सरपंच गोविंद माझी मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू कुमार, बीडीसी प्रतिनिधि रवि कुमार कुशवाहा, जग नारायण प्रसाद गुप्ता साहित्य कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network