आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 अप्रैल 2022 : तिलौथू : तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के अमझोर थाना परिसर में रामनवमी पर्व को लेकर प्रखंडस्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया । अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख कामता सिंह ने की। बैठक में प्रखंड भर से दर्जनों लोगों ने रामनवमी शोभायात्रा से जुड़ी अपनी अपनी बातें रखीं। लोगों ने बताया कि तिलौथू में दर्जनों गांवों से रामनवमी का शोभायात्रा आता है इसलिए प्रशासन से अनुरोध है कि जुलूस के वक्त 4 घंटे तक बड़ी गाड़ियों को बाजार में आने से रोका जाए। सरैया से अमित कुमार ने बताया कि गत 9 वर्ष से लगातार सरैया से विराट शोभायात्रा शांतिपूर्ण निकाला जाता है। इस वर्ष भी हमारे यहां से शांतिपूर्वक रामनवमी जुलूस निकाली जाएगी। बीडीओ संजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि जुलूस में आयोजन समितियों को हर बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। शोभायात्रा में किसी भी तरह का कोई राजनीतिक बैनर पोस्टर या राजनीतिक संदेश देते हुए कोई सामग्री प्रयोग नहीं होनी चाहिए। पूजा समितिया अधिक से अधिक स्वयंसेवकों को निर्धारित मार्गो में लगाएंगे । पर्याप्त संख्या में निर्धारित मार्ग पर पुलिस बल की उपलब्धता रहेगी। किसी को भी किसी भी तरह का आपत्तिजनक धार्मिक भेदभाव वाले नारे आदि के विषय में सूचना मिले तो अविलम्ब प्रशासन को सूचित करना होगा। बीडीओ ने कहा कि रामनवमी त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाना हम सब का कर्तव्य बनता है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के इस त्योहार में ऐसा कुछ भी ना करें जो भगवान को भी अच्छा न लगे। इस पवित्र पर्व पर हमें किसी भी तरह की अश्लीलता से बचना होगा । मौके पर तिलौथू सीओ भारतेंदु , अमझोर थानाध्यक्ष गिरीश कुमार, तिलौथू थांना के एएसआई घनश्याम प्रसाद, , सर्किल इंस्पेक्टर धनंजय कुमार निर्दोष, मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष उमेश यादव, मुखिया संजय चौधरी, पूर्व मुखिया जावेद आलम, रामबचन सिंह, गुड्डू खान, अमित कुमार,महेंद्र सिंह,उपेंद्र यादव,शेरबहादुर सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network