उपचुनाव आयुक्त के निर्देश पर दारानगर पहुंचे डीएम

बालू को लेकर दिया स्पष्ट जबाब

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 अप्रैल 2022 : नौहट्टा। स्थानीय प्रखंड सभागार मे जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने समीक्षा बैठक किया। जिसमे आवास योजना की समीक्षा की और तेजी लाने का निर्देश दिया सरकारी पैसे का उपयोग आवास बनाने मे ही हो। नौहट्टा प्रखंड के गांवो मे पेयजल संकट गंभीर है। कैमूर पहाड़ी पर स्थित पीपरडीह पंचायत उल्ली बनाही पंचायत यदुनाथपुर पंचायत, तिउरा पंचायत पेयजल संकट गंभीर है। पीएचइडी के अधिकारियों को पेयजल उपलब्ध करने का निर्देश दिया। पीएचइडी के अधिकारियों ने बारह नलकूप फेल रहने की जानकारी दी तथा कई स्थानों पर काम चालू रहने की भी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की प्रशंसा डीएम ने की।जिलाधिकारी ने सभी विभागों का बारी बारी से समीक्षा की तथा कुछ विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगायी। जिलाधिकारी ने दारानगर मे भारत के उपचुनाव आयुक्त उमेश सिंहा के निर्देश पर पैतृक गांव दारानगर पहुंच गांव का मुआयना किया। उपचुनाव आयुक्त ने दारानगर मे हाईस्कूल निर्माण, अस्पताल का निर्माण तथा महावीर स्थान से बाजार तक अतिक्रमण हटाने की मांग की थी ।दारानगर के ग्रामीणों ने बालू के विना हो रही समस्या का मुद्दा उठाया। जिलाधिकारी ने सीओ को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया तथा मुखिया कौशल्या देवी को सड़क निर्माण कराने का निर्देश दिया । वही सतियाण मे हाईस्कूल होने की बात कही। बालू के मुद्दे पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि एनजीटी लागू है इसमे कुछ नही किया जा सकता।जिलाधिकारी ने हिंदुस्तान को बताया कि नौहट्टा प्रखंड मे पेयजल समस्या का मुद्दा गंभीर है विशेष रूप से पेयजल आपूर्ति पर काम करने का निर्देश दिया गया। मौके पर एसडीम समीर सौरभ, बीडीओ अनुराग आदित्य, सीओ रामप्रवेश राम बीईओ गौरीशंकर सिंह, डाक्टर मुकेश कुमार सीडीपीओ सीमा मिश्रा बीपीआरओ ओमप्रकाश जेएसएस छन्ने लाल मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार एमओ अभिनीत कुमार कनीय अभियंता अनिता कुमारी जावेद आलम डीआरपी रविन्द्र राणा आदि सभी विकास के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network