परिजनों से मिलकर जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए तत्पर

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 मार्च 2022 : सासाराम। रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे बिहारी छात्रों व नागरिकों की सकुशल वापसी को लेकर बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसके आलोक में डीएम ने मंगलवार को यूक्रेन में फंसे जिलेवासियों के सकुशल वापसी हेतु जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि यूक्रेन के अलग-अलग हिस्से में फंसे बिहार के छात्रों और निवासियों की सकुशल वापसी के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह संकल्पित है। यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले नागरिकों को हवाई मार्ग द्वारा पटना लाया जा रहा है। जहां पटना जिला प्रशासन द्वारा संबंधित छात्रों/व्यक्तियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। डीएम ने बताया कि स्थानीय प्रशासन यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से मिलकर छात्रों के वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही है। जिला आपदा विभाग को निर्देश दिया गया है कि जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहे तथा यूक्रेन से संबंधित आने वाले फोन कॉल्स को ससमय और सूटेबल रेस्पॉन्स दें। यूक्रेन में फंसे लोगों से संबंधित जानकारी बिहार आपदा विभाग के दूरभाष संख्या 0612-2294204, जिला नियंत्रण कक्ष रोहतास के दूरभाष संख्या व हेल्पलाइन नंबर 06184-22893 तथा टोल फ़्री नंबर 1070 पर दिया जा सकता है। साथ हीं जिला आपदा शाखा के दूरभाष एवं व्हाट्सएप संख्या- 9525625496 अथवा जिला पदाधिकारी रोहतास के ईमेल आईडी [email protected] तथा [email protected] पर संबंधित जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं ताकि छात्रों की सकुशल वापसी हेतु संपर्क करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि जिले के 7 छात्र छात्राओं की प्रथम सूची आपदा प्रबंधन विभाग बिहार द्वारा उपलब्ध कराई गई है। जिनमे से एक छात्र सुशांत प्रसाद के पिता रविशंकर प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है तथा शेष 6 छात्रों के माता-पिता से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को मुलाकात कर राज्य सरकार द्वारा इस निमित्त किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देने एवं हरसंभव मदद करने की बात कही गई है। डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया कि यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं की सूची के अनुसार परिजनों से पदाधिकारी निश्चित रूप से स्वयं मिलेंगे एवं वस्तु स्थिति व विस्तृत विवरण जिला प्रशासन के साथ साझा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network