बुधवा महादेव मंदिर परिसर में विवाह उत्सव भवन का मंत्री ने किया शुभारंभ

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 मार्च 2022 : सासाराम। राष्ट्रीय राजमार्ग दो एवं मां तारा चंडी धाम के समीप स्थित प्राचीन सोनवा गढ़ मंदिर परिसर में मंगलवार को बिहार सरकार के पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना करते हुए नवनिर्मित विवाह उत्सव भवन का उद्घाटन किया है। उक्त अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम भारती समेत जिले के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मंदिर परिसर में उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान भोले नाथ सबके भगवान हैं। जिनकी भक्ति करने से सारे कार्य सिद्ध हो जाते हैं तथा आज मुझे इन्हीं की कृपा से मंदिर परिसर में उत्सव भवन का शुभारंभ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मंदिर के विकास में हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए मंत्री ने मंदिर कमेटी के सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि विवाह उत्सव भवन के निर्माण से गरीब एवं जरूरतमंदों को काफी लाभ मिलेगा। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों से बातचीत करते हुए सम्राट चौधरी ने बताया कि सरकार पंचायतों को सुदृढ़ बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं। पहाड़ी और सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पानी की समस्या है उसे दूर करने के लिए वैक के माध्यम से डोर टू डोर हरेक घरों में जाकर वोटर लिस्ट की मदद से जांच किया जाएगा तथा जिस घर मे नल जल योजना का लाभ नहीं मिला है वैसे सभी घरों में नल जल योजना लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के प्रत्येक गांव में पंचायती राज विभाग की तरफ से परंपरागत स्थलों पर मुक्तिधाम का निर्माण कराया जाएगा। वहीं एनडीए में लगातार अंदरूनी कलह के सवाल पर उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी पूरे देश के एवं योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के नेता हैं। जिनके खिलाफ बोलने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रेमचंद मेहता, महामंत्री विजय कृष्ण अग्रवाल, डॉक्टर एसपी वर्मा, सत्य नारायण स्वामी, कमलेश महतो, शेखर महतो, संजय कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network