आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 जनवरी 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। शहर के वार्ड संख्या 2 नगर परिषद बिक्रमगंज में अशोक कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा महादलित बस्तियों में 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन दिया गया । स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि महादलित बस्ती में उत्साह पूर्वक सभी बच्चों ने कोविड-19 का वैक्सीनेशन लिया । उन्होंने कहा कि वैक्सीन से ही कोरोना संक्रमण के चक्र को तोड़ना संभव है । यह वैक्सीन इस महामारी के लिए रामबाण साबित हो रहा है । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए 2 गज की दूरी एवं मास्क बिल्कुल ही जरूरी है । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी जाएं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करते हुए मास्क का उपयोग जरूर करें । बेवजह घर से बाहर निकलने में परहेज करें । मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों में कुमारी गीता , निर्मला कुमारी , प्रेम कुमार , किरण कुमार व लाभार्थियों में पुष्पा कुमारी , रूबी कुमारी सहित 20 लाभार्थियों ने कोविड-19 का वैक्सीन लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network