आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 अगस्त 2022 : समाहरणालय, रोहतास, सासाराम । जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के द्वारा भू-अर्जन से संबंधित कार्यो की समीक्षात्मक बैठक की गयी, जिसमें अपर समाहर्ता, रोहतास, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, रोहतास, अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम , उप परियोजना प्रबंधक, डी०एफ०सी०सी०एस०एल, पी० डी० वाराणसी, सासाराम, कार्यपालक अभियंता, एन0एच 120 वरीय परियोजना अभियंता, बिहार रा०पु०नि०नि०, आरा, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सासाराम अंचल अधिकारी, चेनारी, तिलौथू, नासरीगंज, कोचस, काराकाट, अकोढ़ीगोला, सासाराम, एवं अन्य सभी संबंधित अधियाची विभागों के पदाधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। बैठक में भूअर्जन से संबंधित मामलों में मुआवजा भुगतान करने एवं अधियाची पदाधकारियों के द्वारा भूअर्जन के पश्चात योजनाओं के क्रियान्वयान कराये। जाने आदि कार्यों में आ रही समस्याओं के बारे में समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में निम्नांकित निर्देश दिया गया:

समीक्षा के क्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, रोहतास को निर्देश दिया गया कि भूअर्जन से संबधित जितने मामलें मुआवजा की राशि भुगतान हेतु पूर्ण रूप से तैयार हैं, उसके भुगतान हेतु उससे संबंधित कागजातों / साक्ष्यों आदि जिसमें संदेह प्रतीत होता है, उसकी जांच कर अगले बुधवार / बृहस्पतिवार को संबंधित अंचल मुख्यालय में शिविर आयोजित कर अंचल अधिकारी के कागजातों एवं रैयतों की पहचान करते हुये भुगतान कराना सुनिश्चित करायें।

एन0 एच0-319 से संबंधित भूमि भूअर्जन से सबंधित मामलों के भूमि के संबंध में यथा- कोचस, परसथुआ एवं दिनारा में भूमि अतिक्रमण करने तथा निर्माण कार्य में बांधा उत्पन्न होने तथा मुआवजा भुगतान होने आदि के संबंध में अधियाची विभाग को निदेश दिया गया कि वर्ष 1971-72 के भूअर्जन अभिलेख से मिलान करते हुये मुआवजा भुगतान किये जाने के संबंध में सभी साक्ष्यों के साथ कागजात जिला भूअर्जन पदाधिकारी, रोहतास को अविलब उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया, ताकि उसके आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारी एजेन्सियों को निदेश दिया गया कि यदि योजनाओं एवं सरकारी कार्यों के निष्पादन में किसी असमाजिक तत्वों के द्वारा कोई व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। तो उसकी जानकारी तुरंत देना सुनिश्चित करें, ताकि उसके आलोक में शीघ्र कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network