आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 अक्टूबर 2022 : सासाराम : जिला पदाधिकारी रोहतास श्री धर्मेंद्र कुमार के द्वारा भूमि विवाद, मद्य निषेध खनन टास्क फोर्स एवं छठव्रत के घाटों की तैयारी तथा सुरक्षात्मक कार्रवाई किये जाने संबंधी समीक्षात्मक बैठक की गयी जिसमें पुलिस अधीक्षक रोहतास, डिहरी अपर समाहर्ता, रोहतास, सासाराम, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सहायक आयुक्त, मद्य निषेध तथा सहायक निदेशक, खनन, रोहतास, सासाराम के द्वारा भाग लिया गया । समीक्षा के क्रम में निम्नांकित निर्देश दिया गया

सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी भूमि सुधार उप समाहर्ताओं को निदेश दिया गया कि भूमि समाधान से संबंधित आवेदन पत्रों को अपलोड करते हुये उसके निष्पादन आदि से सबंधित प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ उन्हें यह भी निर्देशित किया गया कि जिन मामलों में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई / सुनवाई अपेक्षित हों तो वैसे मामलों को शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें, ताकि उसकी सुनवाई कर उसका त्वरित निष्पादन किया जा सके।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ताओं को निदेश दिया गया कि अपने स्तर पर सभी अंचल अधिकारियों के साथ बैठक कर भूमि समाधान से संबंधित आवेदनों की समीक्षा करते हुये प्राप्त आवेदन पत्रों को अपलोड कराते हुये त्वरित निष्पादन करवाना सुनिश्चित करें तथा उससे संबंधित प्रतिवेदन समय पर भेजवाना भी सुनिश्चित करें।

सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वर्तमान समय में जितने भी भूमि विवाद के मामलें प्रकाश में आये है यथा- सासाराम अनुमंडल में ग्राम- अन्हारी, कोचस में अम्बेदकर मूर्ति स्थल, लहेरी मठ से संबंधित विवाद, विक्रमगंज अनुमंडल में सकला बाजार (काराकाट अचल ) मंदिर मठ के चहरदीवारी निर्माण के बाद रास्ते को लेकर आदि को संयुक्त रुप से समीक्षा कर उसका ससमय निष्पादन करवाना सुनिश्चित करें, ताकि किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं होने पाये।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियो को निदेश दिया गया कि सभी घाटों के स्थानीय समितियों के साथ बैठक कर घाटों की विशेष सुरक्षात्मक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगें। 5. घाटों के निरीक्षण करते हुये सभी खतरनाक घाटों की सूचीकरण तैयार कर उसकी साफ-सफाई कराते हुये उसके विशेष सुरक्षात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उनका बैरिकेटिंग / लाल कपड़े से खतरा का चेतावनी आदि का संकेतक को भी लगवाया जाय।

सहायक आयुक्त उत्पाद, रोहतास, सासाराम को निदेश दिया गया कि माह नवम्बर में दिनांक 06.11.22 को होने वाले नशामुक्ति दौड़ में उत्पाद विभाग के सभी सिपाई एवं अन्य पदाधिकारी भाग लेगें, जिसके लिये सभी प्रोत्साहित करवाना सुनिश्चित करें।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, रोहतास, सासाराम एवं सहायक निदेशक, खनन को निदेश दिया गया कि जिले में ओभरलोडिंग वाहनों की लगातार सघन छापामारी करना सुनिश्चित करें तथा उससे संबंधत विगत माह से अबतक का प्रतिवेदन तैयार कर विभाग को शीघ्र भेजवाने हेतु सहायक निदेशक, खनन को निदेशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network