रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 अगस्त 2021 : नोखा : रोहतास जिले के नोखा प्रखंड में प्रखंड विकास सह लोक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रोहतास श्री धर्मेंद्र कुमार द्वारा संकल्पित एवं प्रत्येक माह जिले के किसी एक प्रखंड में आयोजित होने वाले इस लोक शिकायत निवारण शिविर में जिलाधिकारी महोदय ने स्वयं सभी उपस्थित परिवादियों की ना केवल समस्याएं सुनीं बल्कि उनके सम्यक निराकरण हेतु संबंधित विभागों के विभाग प्रधान को निदेशित भी किया। साथ ही, जिलाधिकारी महोदय द्वारा कई परिवाद पत्रों का ऑन-द-स्पॉट निस्तारण किया गया।

नोखा प्रखंड परिसर में आयोजित इस शिविर में भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में आवेदनकर्ता, आमजन एवं स्थानीय जान प्रतिनिधि उपस्थित हुए।ज्ञातव्य है कि इस लोक शिकायत निवारण शिविर के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी महोदय ने प्रखंड के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ आदि को 2 अगस्त से ही प्रखंड मुख्यालय परिसर में काउंटर स्थापित कर विभिन विभागों से संबंधित आवेदन/परिवाद पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया था।उक्त के क्रम में, इस शिविर के निमित्त पूर्व में कुल 484 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे से 320 आवेदनों का निष्पादन प्रखंड स्तर से कर लिया गया। जबकि शेष 164 आवेदनों के निष्पादन की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।

शिविर के दौरान भी जिलाधिकारी महोदय की उपस्थिति में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 458 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 60 आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन कर दिया गया जबकि शेष पर कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित विभाग प्रधानों को निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा सभी विभाग प्रमुखों से अगले 14 दिनों की समयावधि के पश्चात की जाएगी। शिविर के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित लाभकों यथा मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत 4 लाभुकों यथा श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री छोटन रजवार, श्री आदित्य कुमार एवं श्री विपिन कुमार को ऑटो रिक्शा/टेम्पो का वितरण किया गया।मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के 9 लाभकों के खाते में5-5 हजार रुपये की राशि अंतरित की गई। वहीं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 2 लाभार्थियों को 20-20 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।12 जन्म प्रमाण पत्र एवं 1 मृत्यु प्रमाण पत्र भी संबंधित अभिभावक/आश्रित को प्रदान किया गया। कुल 5 व्यक्तियों को नया राशन कार्ड एवं कोविड से मृत व्यक्ति के निकटतम आश्रित श्री मुरारी भगत को रुपये 4 लाख का चेक प्रदान किया गया।

इस शिविर में डीडीसी सुरेन्द्र प्रसाद , डायरेक्टर डीआरडीए मुमताज़ आलम , जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश गुप्ता , अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम मनोज कुमार , सिविल सर्जन सुधीर कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार , नोखा प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान एवं सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network