रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन( रोहतास) : अनुमंडल क्षेत्र के भलूवाड़ी गांव में जगताचार्य लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन को लेकर रविवार को जल यात्रा वाद्ययंत्रों एवं हाथी घोड़ा के साथ निकाला गया। जल यात्रा के क्रम में गांव एवं आसपास के श्रद्धालु भक्तों द्वारा यज्ञ स्थल से सिर पर कलश लेकर विष्णु भगवान एवं लक्ष्मी माता के जयकारे के साथ भलू आडी, सुजानपुर ,कटार,नारायणपुर होते हुए एनी कट झारखंडी मंदिर के निकट पहुं चे। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सोन नदी के तट पर पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर वहां से विभिन्न स्थलों चौक चौराहों थाना चौक, तार बंगला होते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ हाथी घोड़ा के साथ यज्ञ स्थल पर पहुंचा गया। यज्ञ स्थल पर सभी कलश रखे गए। और पूजा अर्चना किया गया। यज्ञ समिति के कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि यज्ञ में प्रातः सात बजे से 9 बजे तक प्रत्येक दिन पूजा अर्चना व आरती का कार्यक्रम होना निर्धारित है।पुनः बारह बजे तक हवन कार्यक्रम दो बजे से अयोध्या एवं वाराणसी से आए संतो द्वारा प्रवचन के साथ साथ लक्ष्मी प्रापन्न जीयर स्वामी जी महाराज की प्रवचन संध्या चार बजे से प्रारंभ होगा।पुनः रात्रि सात बजे आरती सात दिनों तक यज्ञ ए व प्रवचन आरती कार्यक्रम होगा।13 फरवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। जल यात्रा के दौरान स्थानीय पुलिस अपने दल बल के साथ उपस्थित थे।ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो। जलयात्रा में कालेंद्र यादव ,अनिल ओझा, अवधेश शर्मा ,रजनी शर्मा ,के साथ सूजन पुर, भलुआडी,नारायण पुर समेत कई गांव के श्रद्धालु व ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network